
जयपुर में आए बच्चों के Porn Video के मामले..
जयपुर। बच्चों से जुड़े पोर्न वीडियो शेयर करने वालों पर जयपुर में केस दर्ज किया गया है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी का यह केस सोडाला एसएचओ ने दर्ज कराया है जयपुर के रामगंज थाने में। इसकी जांच अब रामगंज एसएचओ कर रहे हैं। इस पूरे मामले के बारे कें केंद्र से इनपुट मिला था और उसके बाद जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी रामगंज क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल रामगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और रामगंज थानाधिकारी इसकी जाचं में जुट गए हैं। केस दर्ज कराने वाली सोडाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीनों पहले सोडाला क्षेत्र में रहने वाली परवीन नाम की एक महिला के नाम से ली गई सिम से इस तरह के वीडियो शेयर किए गए थे।
सोडाला पुलिस ने बताया कि इस बारे में सबसे केंद्र सरकार की एजेंसी एनसीआरबी के जरिए एटीएस अफसरों को पत्र भेजा गया और बताया कि एक मोबाइल नंबर से कई जगहों पर बच्चों के पोर्न वीडियो शेयर किए गए हैं। प्रांरभिक सूचना के आधार पर पता चला कि यह नंबर सदर थाना क्षेत्र में एक्टिव है। वहां जाकर पता चला तो मालूम हुआ कि जिसके नाम नंबर था अब वे सोड़ाला क्षेत्र में रह रहे हैं सोडाला पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिस परवीन के नाम से ये नंबर है वह अब रामगंज रहने लगे हैं। वहां जाकर पता चला तो मालूम हुआ कि इस नंबर को परवीन का भतीजा फैजल यूज कर रहा है और उसने इस तरह के वीडियो शेयर किए हैं। अब नंबर के आधार पर रामगंज पुलिस ने आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
Published on:
19 Nov 2022 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
