
बारिश की फाइल फोटो। पत्रिका फोटो।
Rajasthan weather update: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने शनिवार सुबह 10:00 बजे येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राजस्थान के कई जिलों — जैसे जैसलमेर,बाड़ेमर,सिरोही व जालोर जिले में अगले तीन घंटों के भीतर तेज़ हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। खासकर खुले स्थानों पर न रुकें, पेड़ों और कच्चे ढांचों से दूर रहें। विभाग ने यह भी कहा कि मौसम की ताजगी से तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है।
अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें।
Today weather news: जयपुर। राजस्थान में आज मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार शनिवार 14 जून को राज्य के पूर्वी भागों—उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। इन क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही, धूलभरी हवाएं और हल्की बारिश के साथ-साथ तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई गई है।
दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में हीटवेव का असर जारी रहेगा। यहां दिन में लू जैसे हालात बने रहेंगे। हालांकि, दोपहर बाद कुछ स्थानों पर तेज मेघगर्जन, धूलभरी आंधी (50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से) और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
Updated on:
14 Jun 2025 10:53 am
Published on:
14 Jun 2025 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: फायरमैन भर्ती परीक्षा में घोटाला…फर्जी दस्तावेज से सहायक अग्निशमन अफसर बनी महिला गिरफ्तार

