31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके बहुत काम की है डाकघर से जुड़ी ये खबर, जरूर पढ़ लें

राजस्थान के डाकघरों से जुड़े एक लाख बचत खाताधारकों के लिए ध्यान देने वाली खबर है।

less than 1 minute read
Google source verification
postoffice.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। राजस्थान के डाकघरों से जुड़े एक लाख बचत खाताधारकों के लिए ध्यान देने वाली खबर है। डाकघरों में बचत खाते अब 50 रुपए के बजाय न्यूनतम 500 रुपए से खुलेंगे। पुराने बचत खातों में भी न्यूनतम 500 रुपए रखने होंगे। डाक विभाग ने 12 दिसंबर से इसकी अनिवार्यता लागू की है। इससे कम राशि हुई तो रखरखाव शुल्क के रूप में सालाना 100 रुपए जुर्माना लगेगा। राशि शून्य हुई तो खाता बंद कर दिया जाएगा।

जयपुर में डाकघरों से जुड़े 2 लाख उपभोक्ताओं में से 40 हजार से अधिक बचत खाता धारक हैं। पिछले महीनों से डाक विभाग अभियान चलाकर खाताधारकों को सूचना दे रहा है। नई अनिवार्यता के अनुसार खातों की छंटनी भी कर रहा है। इस संबंध में 12 दिसंबर 2019 को सरकार ने गाइडलाइन जारी की थी।
————————————————————————————

अन्य खाते खोलने की राशि भी बढ़ाई
डाक विभाग ने अन्य खाते खोलने की राशि भी बढ़ाई है। अब आवर्ती जमा खाता 100 रुपए, सावधि जमा ( post office fixed deposit ) 1000 रुपए सहित किसान विकास पत्र एवं राष्ट्रीय बचत पत्र में भी 1000 रुपए का निवेश करना अनिवार्य होगा। सुकन्या समृद्धि योजना ( sukanya samriddhi yojana ) में कोई बदलाव नहीं किया है।

————————————————————————————
नेटबैकिंग की सुविधा

जयपुर सिटी डिविजन के प्रवर अधीक्षक बीएल भाटी के अनुसार डाकघर के खाताधारक नेटबैकिंग ( India Post Net Banking ) का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) से जुडऩा होगा। यहां खाता खुलेगा, जिसे डाकघर के बचत खाते से लिंक कराया जाएगा। इसके बाद डाकघर के खाते से नेटबैकिंग शुरू होगी। इसके तहत डाकघर के खाते से बैंक खात
में लेन-देन हो सकेगा।
————————————————————————————

यह है डाकघरों का गणित
- 24 डिविजन हैं प्रदेश में डाकघरों के
- 13 हजार डाकघर हैं प्रदेश में
- 64 बड़े और 29 छोटे डाकघर जयपुर में हैं