23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS: खुशमिज़ाज़-ज़िंदादिल था जयपुर का पॉवर बाइकर रोहित, तीन साल पहले हुई थी शादी- डेढ़ साल का है बेटा

Power Biker Rohit Singh Died in Road Accident in Jaipur: 18 लाख की बाइक, 30 हजार का हेलमेट, फिर भी नहीं बची रोहित की जान

4 min read
Google source verification
jaipur power biker death

जयपुर

जेएलएन मार्ग पर वल्र्ड ट्रेड पार्क के पास बुधवार रात 18 लाख की पावर बाइक पर सवार युवक रोहित सिंह के लिए 30 हजार का हेलमेट ही मौत का कारण बन गया। हादसे के बाद हेलमेट का ऑटो लॉक खुला ही नहीं। ऐसे में मुंह-नाक से निकला खून फेफड़ों में जा जमा। यहां तक कि सिर को निकालने के लिए हेलमेट को तोडऩा पड़ा।


पुलिस के अनुसार न्यूलाइट कॉलोनी गोपालपुरा निवासी रोहित (34) बुधवार रात 10 बजे जवाहर सर्किल से ओटीएस की तरफ आ रहा था तब उक्त हादसा हुआ। सड़क पार कर रहे 2 लोगों को बचाते समय बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। दुर्घटना के बाद रोहित को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। उधर बाइक की टक्कर से पुरानी बस्ती नाहरगढ़ रोड निवासी अखिलेश गंभीर घायल हो गया। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

तेज थी रफ्तार
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बाइक रफ्तार तेज थी। अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक बेकाबू हो गई। फिसलकर सड़क पर दूर तक घिसटती गई।


इकलौता, 3 साल पहले हुई थी शादी
माता-पिता का इकलौता बेटा रोहित निजी लग्जरी कार कंपनी में सेल्स मैनेजर था। तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके डेढ़ साल का बेटा है। बाइक उसने दो महीने पहले ही खरीदी थी। रोहित की मौत के बाद परिवार में कोहराम का मच गया। परिजनों को रोता देख रोहित का मासूम बेटा मां की आंचल में छुपकर रोने लगता है। रोहित के पिता को पैरालाइसिस अटैक आया था, जिसके बाद से वह बीमार रहते हैं।

हेलमेट खुलता तो समय रहते अस्पताल पहुंच जाता
प्रत्यक्षदर्शी जीतेश मीणा ने बताया कि हादसे के बाद करीब 15 मिनट तक रोहित तड़पता रहा। जहां हादसा हुआ, वहां से जवाहर सर्किल थाना और जयपुरिया अस्पताल नजदीक ही है। इसके बावजूद उसकी सहायता के लिए न पुलिस समय पर पहुंची, न एम्बुलेंस। दोनों घायलों को सड़क पर देर तक तड़पते देख राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।


नहीं खुला हेलमेट का लॉक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो लॉक नहीं खुलने के कारण रोहित का सिर हेलमेट से निकल ही नहीं पाया। ऐसे में खून उसके मुंह और नाक से शरीर में ही जाता रहा। हेलमेट तोड़कर सिर निकालना पड़ा।


हुआ था ब्रेन हेमरेज
अस्पताल सूत्रों के अनुसार हेलमेट का लॉक नहीं खुलने के कारण रोहित के मुंह और नाक से खून फेफड़ों में जाकर जम गया था। रोहित के ब्रेन हेमरेज भी हो गया था।

अखिलेश के पिता ने दर्ज कराया मामला
बाइक की टक्कर से घायल हुए अखिलेश के पिता ने जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से उनका बेटा गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना थाना पूर्व एसएचओ उमेश सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना का शिकार हुए रोहित सिंह पावर बाइक पर था। मामले की जांच की जा रही है।


हेलमेट की यह खासियत, फिर भी...
बताया गया कि रोहित केजीवी का हेलमेट पहने हुए था। ऑटो एक्सपर्ट विकास योगी का कहना है कि केजीवी के-3 रेंज के इम्पोर्टेड रेसिंग हैलमेट काफी सेफ होते हैं। लेकिन एक्सीडेंट बड़ा हो तो ये आगे से क्रैश भी हो सकते हैं। हालांकि केजीवी की रेंज डीओटी अप्रूव्ड है, जो सुरक्षा का मानक है। यह हैलमेट पहनने वाले के सिर के पूरे हिस्से पर एकदम फिक्स और कसा हुआ होता है। रेसिंग हैलमेट होने के कारण ऐसा होना जरूरी भी है। इसमें चीन और हैड पर एयर के लिए वेंट होते हैं। इसके शेल का कंस्ट्रक्शन पॉली कार्बोनेट का होता है, जो सुप्रीम क्वालिटी का प्लास्टिक होता है। यह सिंगल पीस हैलमेट होता है। इसका कांच भी यूवी प्रोटेक्शन शील्ड से लैस होता है, जिसमें अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक होता है। केजीवी के-3 रेंज के हैलमेंट की रेंज 25 हजार से शुरू होती है।