
जयपुर/ नई दिल्ली।
लगातार नौ प्रो मुकाबले जीतने वाले भारत के स्टार प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेंद्र सिंह आगामी 23 दिसंबर को घाना के चैंपियन अर्नेस्ट अमुजू के खिलाफ डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक ओरियंटल सुपर मिडलवेट का खिताब बचाने उतरेंगे।
राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर के ऐतिहासिक सवाई मानसिंह इंडौर स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को 'राजस्थान रम्बल' का नाम दिया गया है। डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में नौंवें नंबर पर कायम विजेंद्र ने पांच अगस्त को अपने पिछले मुकाबले में चीन के नंबर वन मुक्केबाज जुल्पिकार मैमाताली को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक ओरियंटल सुपर मिडलवेट का खिताब जीता था और अपने डब्लयूबीओ एशिया पैसिफिक खिताब का बचाव किया था।
वर्ष 2015 में प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण करने वाले विजेंद्र ने अपने पिछले नौ मुकाबलों में से सात नाकआउट में जीत दर्ज की है। वह अपने पिछले नौ मुकाबलों में अब तक 40 राउंड खेल चुके हैं।
विजेंद्र ने भारत में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही उन्होंने जीत दर्ज की है। विजेंद्र ने इससे पहले गत वर्ष दिसंबर में तंजानिया के फ्रांसिस चेका को चित कर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक खिताब अपने नाम किया था जबकि प्रो मुक्केबाजी में उन्होंने अपना पहला खिताब गत वर्ष जुलाई में आस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर जीता था। विजेंद्र के अलावा अन्य प्रो शीर्ष भारतीय मुक्केबाज भी इसमें हिस्सा लेंगे।
राजस्थान में होने वाली इस भिड़ंत के बारे में विजेंदर ने कहा, मैं जयपुर में अपनी 10वीं बाउट के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्साहित हूं। मैं पिछले दो माह से रिंग में कड़ा प्रशिक्षण ले रहा हूं और अब भी मेरी अगली भिड़ंत में तीन सप्ताह का समय है। मुझे इस खिताब को जीतने का इंतजार है। विजेंदर ने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि जयपुर के लोगों के लिए यह भिड़ंत रोमांचक होगी। मुझे आशा है कि इस खेल को पसंद करने वाले बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचेंगे और मेरा समर्थन करेंगे।
Published on:
05 Dec 2017 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
