
Electricity Connection Delay: जयपुर। विद्युत कनेक्शन में देरी को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार के विद्युत कनेक्शन चाहे घरेलू हों या औद्योगिक। किसी में भी विलंब होने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जयपुर डिस्काॅम की प्रबंध निदेशक एवं डिस्काॅम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने अधिशासी अभियंताओं के साथ विद्युत आपूर्ति, ट्रिपिंग, राजस्व वसूली, डिस्ट्रिब्यूशन लॉसेज एवं औद्योगिक कनेक्शन के लंबित प्रकरणों पर चर्चा की।
औद्योगिक कनेक्शन में देरी के मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि कई मामलों में तीन माह बीत जाने के बाद भी कनेक्शन जारी नहीं हो पाए हैं।इस पर उन्होंने तत्काल संबंधित अभियंताओं को आवेदकों को फोन करके सीधे जानकारी लेने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान ही अभियंताओं ने आवेदकों को कॉल कर जानकारी ली, जिसमें सामने आया कि कई मामलों में देरी का कारण आवेदकों द्वारा डिमांड नोट जमा नहीं करना, विदेश यात्रा पर जाना जैसे व्यक्तिगत कारण रहे।
चेयरमैन ने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर कनेक्शन न मिलना डिस्काॅम की साख को प्रभावित करता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर श्रेणी के उपभोक्ता को समय पर कनेक्शन प्रदान किया जाए।
50,000 रुपए से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से त्वरित राजस्व वसूली की जाए।-बिजली चोरी प्रभावित क्षेत्रों में विजिलेंस गतिविधियां बढ़ाई जाएं।-ट्रिपिंग की समस्या रोकने के लिए ग्रिड सबस्टेशन व फीडरों की नियमित जांच हो और लोड अनुसार सुधार सुनिश्चित किया जाए।
Published on:
26 Jun 2025 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
