22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS टीना डाबी के करीब पहुंचे प्रदीप गवांडे, बीकानेर हुआ ट्रांसफर…

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हुआ है।

2 min read
Google source verification
IAS टीना डाबी के करीब पहुंचे प्रदीप गवांडे, अब दोनों के बीच घटी दूरी..

IAS टीना डाबी के करीब पहुंचे प्रदीप गवांडे, अब दोनों के बीच घटी दूरी..

जयपुर। राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हुआ है। जिसमें जैसलमेर कलक्टर टीना डाबी का नाम भले ही नही है। लेकिन उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे का नाम तबादला सूची में है। अब प्रदीप गवांडे का उदयपुर में माइनिंग से हटाकर बीकानेर में उपनिवेशन आयुक्त के पद पर लगाया गया है।जिसके बाद प्रदीप गवांडे अब टीना डाबी के पहले से ज्यादा नजदीक आ गए है। पहले प्रदीप गवांडे उदयपुर में थे। ऐसे में उदयपुर से जैसलमेर के बीच करीब 500 किलोमीटर की दूरी थी। जिसकी वजह से दोनों के बीच 9 घंटे से ज्यादा का सफर होना रहता था। लेकिन अब प्रदीप गवांडे के बीकानेर आने से जैसलमेर की दूरी घटकर 329 किलोमीटर हो गई है। अब दोनों के बीच का सफर करीब पांच घंटे का रह गया है। ऐसे में अब दोनों के बीच पहले से आधी दूरी रह गई है। प्रदीप गवांडे का 6 महीने पहले अप्रैल में उदयपुर तबादला किया गया था। जिसके बाद अब बीकानेर तबादला हुआ है।

टीना डाबी के पहले पति अतहर ने भी की दूसरी शादी..
प्रदीप गावडे़ का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ। वहीं टीना डाबी का जन्म 9 नंवबर, 1993 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। IAS बनने से पहले प्रदीप डॉक्‍टर रह चुके हैं। टीना डाबी सहित प्रदीप गवांड की भी यह दूसरी शादी है। टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में IAS अतहर खान से शादी की थी। हालांकि दो साल बाद 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था और अलग हो गए थे। अतहर खान 2016 में सिविल सेवा की परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे और ट्रेनिंग के दौरान दोनों में प्रेम हुआ। अतहर खान भी पहले राजस्‍थान में ही कार्यरत थे पर तलाक के बाद वह जम्‍मू-कश्‍मीर कैडर लेकर अपने राज्‍य चले गए। हालिया कुछ दिनों पहले अतहर खान ने भी दूसरी शादी कर ली है।