जयपुर। मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत सरकार के खिलाफ बार—बार धरने पर बैठने वाले भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मुरीद हो गए हैं। खाचरियावास मंगलवार को सांसद किरोड़ी मीणा की राजनीतिक कुशलता और उनके चरित्र के तारीफों के पुल बांधते नजर आए।
सांसद मंगलवार को राशन डीलरों की मांगों को लेकर मंत्री के आवास पर पहुंचे थे। यहां खाचरियावास ने जमकर किरोड़ीलाल मीणा की तारीफ की। खाचरियावास ने कहा कि सांसद इस उम्र में भी जवानों पर भारी पड़ रहे हैं। वे बिना किसी डर के या पार्टी के धरने प्रदर्शन करते हैं और बेरोजगारों व पीड़िता की समस्याएं रखते हैं।
ये भलाई के काम करते हुए पार्टी या स्वार्थ नहीं देखते, तत्काल जहां विरोध प्रदर्शन या धरना देना हो दे देते हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने मजाकिया अंदाज में कहा: यह जाँच का विषय है, इस उम्र में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की डाइट क्या है, वो कौन सी दवाई खाते हैं और क्या पीते हैं।