
जयपुर। परिवहन मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचिरयावास ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में उम्मीद से ज्यादा बहुमत मिलने से भाजपा नेताओं का घमंड सीमा पार कर गया है, जिससे उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है।
भाजपा नेता ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जिसका लोकतंत्र से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता काम करने की बजाय बहुमत आने के बाद लोकतंत्र के विरूद्ध कांग्रेस की सरकारों को गिराने के बयान दे रहे हैं, वो सपने हैं जो कभी पूरे होने वाले नहीं हैं। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस हार से पलायन करने वाली नहीं है।
मात्र चार माह पूर्व विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाले भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़, गुलाबचंद कटारिया सहित अनेक भाजपा नेता कांग्रेस नेताओं से इस्तीफ की मांग रहे हैं। जबकि विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को निष्कासित कर चुकी है। अब प्रदेश में खाली बैठे भाजपा नेता कभी दौसा जाकर स्टेशन पर बैठे नागरिकों पर पत्थर फेंक कर सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩा चाहते हैं तो कभी कांग्रेस सरकार से इस्तीफा मांगते हैं।
इधर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने सोमवार को राज्यपाल कल्याण सिंह से मुलाकात की। सैनी से जब इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की जीत पर राज्यपाल से आशीर्वाद लेने गया था। उन्होंने मुझे जीत के लिए आशीर्वाद दिया। सैनी से राजस्थान से बनने वाले केन्द्रीय मंत्रियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिनकी सूचना मेरे पास आएगी उन्हें मैं सूचित कर दूंगा, जिनको सीधी सूचना मिलेगी वो सीधे चले जाएंगे। वहीं सरकार बनाने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा अभी ऐसा कुछ भी नहीं है, लेकिन राजनीति में कभी भी कुछ भी संभव हो जाता है।
Published on:
28 May 2019 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
