
राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
लाल डायरी से राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं। विपक्ष नेता पर हमला बोलते हुए राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, भाजपा के नेता झूठ के जनरेटर हैं। यहां झूठ नहीं चलता है। लाल डायरी क्या है? राजस्थान के विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ साहब को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। डायरी को लेकर अगर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रहे हैं तो भाजपा के लोगों को वो डायरी लेकर आना चाहिए। इतने दिनों से डायरी दिखाई क्यों नहीं? भाजपा राजस्थान में चुनाव हार रही है इसलिए मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए डायरी का नाम लेकर चुनाव जीतना चाहती है पर जनता सच्चाई जानती है।
लाल डायरी का सच जानना सबका हक - राजेंद्र राठौड़
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने लाल डायरी मामले में सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा था कि, सरकार सदन में चर्चा कराए। इससे पूर्व राजेन्द्र राठौड़ ने कहा, सीएम अशोक गहलोत के काले कारनामों के चिट्ठे वाली लाल डायरी का सच जानना सबका हक है। यह किसी व्यक्ति का व्यक्तिगत मामला नहीं है बल्कि प्रदेश का मामला है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए गहलोत सरकार ने क्या क्या कारनामे किए। इसकी सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। राठौड़ ने कहा, एक चुने हुए प्रतिनिधि की आवाज ऐसे दबाई जाएगी तो समझा जा सकता है कि जनता की आवाज दबाने के लिए सरकार क्या क्या कर सकती है।
कुछ दिनों पहले तक वे सीएम की आंखों के तारे थे ...
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कुछ दिनों पहले तक माननीय सदस्य राजेन्द्र गुढ़ा सीएम अशोक गहलोत की आंख के तारे हुआ करते थे। जब उन्होंने सदन में सरकार की पोल खोली तब से वही गुढ़ा अशोक गहलोत की आंखों की किरकिरी बन गए।
लाल डायरी पर बोले धर्मेंद्र राठौड़
लाल डायरी मामले में आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राजेंद्र गुढ़ा ने जब से कांग्रेस ज्वाइन की है तब से लंबे समय से मेरे पारिवारिक संबंध रहे। मैं लाल डायरी नहीं हमेशा गांधी डायरी का उपयोग करता हूं। मैं गांधी डायरी में ही अपनी दिनचर्या लिखता हूं। दिल्ली से लेकर जयपुर तक भाजपा, राजस्थान सरकार पर झूठे आरोप लगाकर मणिपुर के मुद्दे की गंभीरता को कम करने का षड़यंत्र कर रही है। उसी षड़यंत्र के अंतर्गत राजेंद्र गुढ़ा को मोहरा बनाकर ये हाई वोल्टेज ड्रामा रचा गया है।
यह भी पढ़ें - PM Modi Rajasthan Visit : 'लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे', जानें प्रधानमंत्री भाषण की बड़ी बातें
Published on:
27 Jul 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
