27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन गुना खुशी, तीन बेटियों के बाद भगवान से एक बेटा मांगा, भगवान ने एक साथ तीन बेटे दे दिए… लेकिन

जहां सागवाड़ा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में एक महिला ने बीते 26 नवंबर को एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया था। महिला की पहले से 3 बेटियां हैं। मां और परिवार के अन्य लोगों को चिकित्सकों ने करीब छह महीनों तक बच्चों की विशेष देखभाल के निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
3_kids_photo_2022-12-21_08-23-22_1.jpg

जयपुर
तीन बेटियों की मां बेटे की चाह में फिर से गर्भवती हुई। इस बार बेटा मिला और वह भी एक या दो नहीं एक साथ तीन। जी हां राजस्थान के डूंगरपुर शहर में एक मां ने एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया हैं । तीनों प्रीमैच्योर रहे लेकिन अस्पताल में इलाज के बाद अब तीनों बच्चे स्वस्थ हैं और तीनों बच्चों को अपनी मां के साथ छुट्टी दे दी गई है। मामला डूंगरपुर जिले के सांगवाड़ा इलाके का है।

जहां सागवाड़ा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में एक महिला ने बीते 26 नवंबर को एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया था। महिला की पहले से 3 बेटियां हैं। मां और परिवार के अन्य लोगों को चिकित्सकों ने करीब छह महीनों तक बच्चों की विशेष देखभाल के निर्देश दिए हैं।


अस्पताल के प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इस्माइल ने जानकारी दी कि हीरा खेड़ी पिंडावल की रहने वाली 29 वर्षीय बदू देवी के पहले से तीन बेटियां हैं। लेकिन बेटे की चाह के चलते बदू ने फिर से गर्भवती होने का फैसला किया। परिवार ने उस पर दबाव बनाया। उसके बाद पिछले महीने 26 तारीख को प्रसव पीडा होने के बाद बदू देवी को अस्पताल लेकर आया गया। वहां पर महिला को कुछ घंटों के बाद ही प्रसव हो गया।

अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चों का वजन सामान्य से काफी कम था। बच्चे प्रीमैच्योर भी थे। इस कारण उनका करीब 25 दिन तक अस्पताल ही इलाज चला और अब उनको उनके परिवार के साथ घर भेज दिया गया है। चिकित्सकों ने परिवार को हिदायत दी है कि कम से कम छह महीनों तक बच्चों का विशेष ख्याल रखा जाए। अब परिवार में तीन गुना खुशियों से खुशी का माहौल बना हुआ है। इससे पहले अलवर और अजमेर मे भी इस साल दो और तीन बच्चे एक साथ हुए हैं।