29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2004 के बाद के आइएएस व कर्मचारियों के प्रीमियम में 300 रुपए का अंतर

आरजीएचएस के लिए सरकार ने तय की मासिक देय राशि

less than 1 minute read
Google source verification
 Treatment of black fungus in 28 hospitals of the state

Treatment of black fungus in 28 hospitals of the state

जयपुर। राज्य सरकार की ओर से मंत्री—विधायक, अधिकारी—कर्मचारियों के लिए घोषित नई स्वास्थ्य योजना से जुडने के लिए मासिक 135 से 875 रुपए प्रतिमाह तक राशि देनी होगी। 2004 के बाद आए आइएएस अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रीमिमय में 300 रुपए का अंतर है, वहीं इससे पहले नियुक्ति पाने वालों के लिए अंतर 610 रुपए रखा गया है।
वित्त विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर चार श्रेणियां बनाई हैं। इन सभी श्रेणियों के आने वालों को सालाना 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिल सकेगा। वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पे मेट्रिक्स में 18000 रुपए प्रतिमाह से कम मूल वेतन वालों को 2004 से पहले नियुक्ति होने की स्थिति में 265 रुपए प्रतिमाह व बाद की नियुक्ति होने पर 135 रुपए, 18 हजार से 35 हजार के बीच मूल वेतन वालों को 2004 से पहले नियुक्ति होने पर 440 व बाद की नियुक्ति होने पर 220 रुपए, 35 हजार से 54 हजार रुपए मूल वेतन वालों को 2004 से पहले की नियुक्ति के लिए 658 व बाद की नियुक्ति के लिए 330 रुपए तथा 54 हजार से अधिक मूल वेतन वालों को 2004 से पहले की नियुक्ति के लिए 875 रुपए व बाद की नियुक्ति के लिए 440 रुपए प्रतिमाह देने होंगे।