27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी, सचिवालय में तैयार हो रहे 18 कमरे

इस बीच सचिवालय में 18 कमरों को मरम्मत कर नए मंत्रियों के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि तत्काल कमरों का आवंटन हो सके।

2 min read
Google source verification
gehlot_cabinet.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। मंत्रिमंडल विस्तार की सरगर्मी के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के प्रभारी अजय माकन विधानसभा में आज से दो दिन विधायकों से वन टू वन मुलाकात करेंगे और उनसे सारे मसलों को लेकर राय लेंगे । इसे मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन माना जा रहा है। इस बीच सचिवालय में 18 कमरों को मरम्मत कर नए मंत्रियों के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि तत्काल कमरों का आवंटन हो सके।

सूत्रों के अनुसार मंत्रायलिक भवन में 12 और मुख्य भवन में 6 कमरे नए मंत्रियों के लिए तैयार हो रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंत्रियों के स्टॉफ में भी चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। चर्चाओं में एक-दूसरे से कुछ इस अंदाज में बातचीत हो रही है, 'भाई कब हो रहा है विस्तार, हमारे मंत्री जी का क्या होगा'? हांलाकि तैयारियों को लेकर सचिवालय के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

साफ सफाई पूरी,अब साज सज्जा की बारी
राजस्थान पत्रिका ने मंगलवार को मंत्रायलिक भवन में नए मंत्रियों के तैयार हो रहे कमरों का जायजा लिया। इस दौरान मंत्रियों के स्टाफ से बातचीत में पता चला कि मंत्रायलिक भवन में 12 कमरों की सफाई हो चुकी है और फर्नीचर व अन्य साज सज्जा के सामान का आर्डर दिया जा चुका है। एक दो दिन में फर्नीचर लगना शुरू हो जाएगा।

नए मंत्री के आने से पहले आराम
रमेश मीणा को खादय व नागरिक आपूर्ति मंत्री पद से हटे एक वर्ष पूरा हो गया। उनके पुराने कार्यालय का स्टॉफ सुस्ती में नजर आया। वहां बैंच पर सुस्ता रहा एक कर्मचारी बोला, नया मंत्री आने पर फिर पहले जैसी गहमागहमी शुरू होगी।

थोड़ा इंतजार करो, बादल छंट जाएंगे
मंत्रिमंडल विस्तार के कयासों के बीच मंत्रायलिक भवन में गहमागहमी बढ गई है। मंत्रियों के बारे में उनके स्टॉफ की जिज्ञासा का अंत कुछ इन शब्दों में हो रहा है, ' थोडा इंतजार करो कयासों के बादल जल्द छंट जाएंगे'?

मंत्रायलिक भवन मे इन कमरों में चल रहा काम
6006, 6010, 6016, 6210, 6216, 6303