
7 साल बाद सीए कोर्स को बदलने की तैयारी
अब 42 माह में ही बन सकेंगे सीए
जयपुर
सीए बनने में अब स्टूडेंट्स को 48 माह की जगह मात्र 42 माह ही लगेंगे। यानी छह माह कम में स्टूडेंट्स सीए बन जाएंगे। इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड के मुताबिक अकाउंटिंग क्षेत्र में आर्टिफिषल इंटेलिजेन्स, डेटा ऐनलिटिक, ब्लॉक चैन अकाउंटिंग व अन्य टेक्नॉलाजी, सॉफ्टवेयर व टूल्स की प्रोफेशन लर्निंग के साथ सीए का कोर्स बदलने का ड्राप्ट तैयार कर लिया गया है। नए ड्राफ्ट के मुताबिक 10वीं के बाद फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आर्टिकलशिप तीन की जगह दो साल की होगी वह भी बिना किसी दूसरी ट्रेनिंग के। यदि सीए न हीं कर पाए तो सीए इंटर क्वॉलीफाइड बिजनेस अकाउंटिंग एसोसिएट्स की डिग्री कोर्स कर सकेंगे जो कि बैचलर डिग्री है।
सेन्ट्रल काउंसिल मैम्बर आईसीएआई सीए प्रकाश शर्मा ने बताया कि ने बताया कि इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ स्टडीज ने सीए कोर्स में बदलाव का ड्राप्ट तैयार किया है। इसमें आर्टिकलशिप की अवधि कम करने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं। अब तक आर्टिकलशिप तीन साल की होती है। इसमें 156 छुट्टियां शामिल हंै। यानि आर्टिकलशिप की अवधि तीन साल रहती थी। नए बदलावों के तहत केवल 24 छुट्टियां होंगी। दो साल की आर्टिकलशिप खत्म करने के 6 माह बाद फाइनल एग्जाम दे सकेंगे। फाइनल व इंटरमीडिएट एग्जाम पेपर्स की संख्या 8 से घटरकर 6 करने का प्रस्ताव है। इंटर और फाइनल के सभी 6 पेपर्स में 30 फीसदी एमसीक्यू होंगे साथ ही 25 फीसदी नेगेटिव माकिंग होगी। फिलहाल जो छात्र सीए नही ंकर पाते उनके लिए एटीसी अकाउंटिंग टेक्नीशियन कोर्स होता है। इसकी जगह अब बिजनेस अकाउंटिंग एसोसिएट की डिग्री दी जाएगी।
भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा के सीकासा-अध्यक्ष सीए यश गुप्ता ने बताया कि सीआरईटी को लेकर सीए छात्रों के लिए एक आउटरीच सेशन इन्द्रलोक सभागार जयपुर में बोर्ड ऑफ स्टडीज एकेडमिक की ओर से करवाया गया। जिसमें सीआरईटी को लेकर सुझाव भी मांगे गए। जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता एवं सचिव सीए रुचि गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में वक्ता सीए विशाल दोषी, उपाध्यक्ष बोर्ड ऑफ स्टडीज एकेडमिक ने नए कोर्स को लेकर सीए छात्रों से चर्चा की और सीए छात्रों को बताया कि सीआरईटीपर फीडबैक 30 जून तक लिए जा रहे हैं।
Published on:
23 Jun 2022 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
