
प्रेशर सेंसिटिव को चीनी आईटी कंपनी से मिला अनुबंध
प्रेशर सेंसिटिव को चीनी आईटी कंपनी से मिला अनुबंध
मुंबई. आईटी समाधान और सेवा प्रदाता प्रेशर सेंसिटिव सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ग्लोबल मार्केट्स इनसाइट्स आईटी सर्विसेज एलएलसी, दुबई को चीनी आईटी कंपनी - जंक ट्रेडिंग एसडीएन बीएचडी द्वारा 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 9.84 करोड़ रुपये) का स्टाफ वृद्धि अनुबंध (कोन्ट्राक्ट) मिला है। यह अनुबंध 30 जुलाई, 2024 तक वैध है। इस रणनीतिक साझेदारी के तहत, ग्लोबल मार्केट्स इनसाइट्स आईटी सर्विसेज एलएलसी दुबई में जंक ट्रेडिंग एसडीएन बीएचडी को कर्मचारी वृद्धि सेवाएं प्रदान करेगा। साझेदारी का प्राथमिक फोकस कुल 745 उच्च कुशल प्रोफेशनल्स के साथ जंक ट्रेडिंग एसडीएन बीएचडी की मार्केटिंग और अनुसंधान टीमों को बढ़ाना होगा। यह सहयोग असाधारण आईटी सेवाएं प्रदान करने में हमारी विशेषज्ञता और विपणन और अनुसंधान क्षेत्र की हमारी गहरी समझ का लाभ उठाएगा। प्रेशर सेंसिटिव सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भाग्येश मिस्त्री ने कहा, इस महत्वपूर्ण पहल के लिए जंक ट्रेडिंग एसडीएन बीएचडी द्वारा चुने जाने पर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। शीर्ष स्तर के समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिए हमारी निरंतर खोज इस प्रतिष्ठित अनुबंध को हासिल करने में महत्वपूर्ण कारक रही है।
Published on:
26 Jul 2023 12:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
