8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम से पूर्व दबाव की रणनीति

विद्याधर नगर, जौहरी बाजार और रामगंज ब्लॉक अध्यक्षों नहीं हटाने से नाराज हैं नेता

2 min read
Google source verification
congress

congress

जयपुर। नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ ही चुनाव लड़ने वाले नेताओं को ही ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज चल रहे शहर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर इस मामले को हवा दे दी है। पूर्व में विरोध के चलते मामले के तूल पकड़ने के बाद पार्टी के बड़े नेताओं के द्वारा आश्वासन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज नेताओं ने अब दबाव की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

जानकारों की माने तो शुक्रवार शाम को शहर कांग्रेस से जुड़े असंतुष्ट नेताओं की एक वर्तमान पार्षद पति के यहां बैठक भी हुई थी, जिसमें ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति से नाराज जौहरी बाजार और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के चार दर्जन से ज्यादा स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था, बैठक में शहर कांग्रेस के कई पदाधिकारी और तीन वर्तमान पार्षद भी मौजूद थे।

बताया जाता है कि बैठक में अधिकांश नेता इस बात से नाराज नजर आए कि जिन लोगों ने पार्टी के खिलाफ काम किया और उसके प्रत्याशियों को हराने का काम किया, पार्टी नेताओं ने उन्हीं लोगों को पुरस्कृत किया और इमानदार और पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं और नेताओं की पूरी तरह अनदेखी की गई। अपनी बात शीर्ष नेताओं तक भी पहुंचाई, आश्वासन तो मिला लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।


नहीं सुनी तो करेंगे विरोध
जानकारों की माने तो बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जयपुर में 3 जुलाई से आयोजित होने वाले मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम से पहले इस मामले को एक बार वरिष्ठ नेताओं के समक्ष उठाने की बात कही। नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर अब भी पार्टी नेता हमारी नहीं सुनेंगे तो पार्टी को इसका खमियाजा भुगतना पडेगा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रमों में वे ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करेंगे जिन्होंने पार्टी को नुकसान पहुंचाया हो।

बैठक में पूर्व पार्षद और कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकर्रम अली, पार्षद उमरदराज, पार्षद डॉ.नफीस, मो.अफजल, सादिक चौहान, विमल चौधरी, अंशु प्रजापत, अंसार खान सहित कई स्थानीय नेता मौजूद थे। गौरतलब है कि पार्टी की ओर से जारी की गई 400 ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी होते ही विवादों में घिर गई थी।

वहीं दूसरी ओर विद्याधर नगर ब्लॉक अध्यक्ष का विरोध तेज हो गया है। नाराज कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चला रखा है। विद्याधर नगर ब्लॉक अध्यक्ष जेपी सैनी ने नगर निगम चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसके चलते पार्टी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था।