
101 फीट उंची है हनुमान जी की प्रतिमा
जयपुर
राजसमंद के थाना काकरोली क्षेत्र में हाईवे के पास ग्वाल मगरी में स्थित मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पत्थर से तोड़ने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुजारी रमेश गमेती के पिता नाना लाल गमेती निवासी कोयड को गिरफ्तार किया है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि घटना के संबंध में 22 फरवरी को मंदिर पुजारी रमेश गमेती ने थाना काकरोली पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को पत्थर से तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देख आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी शिवलाल बैरवा के निर्देशन में 4 टीमें बनाई गई।
गठित टीम द्वारा गांव में संदिग्ध लोगों की रेकी की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाल, ऐसे अपराधों में लिप्त पुराने अपराधियों से पूछताछ एवं मुखबिरों की सक्रियता का उपयोग किया गया। पुजारी रमेश गमेती के परिवार व मंदिर के इतिहास को खंगालने पर मिली जानकारी के आधार पर पिता नाना लाल से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि मंदिर की जमीन सरकार के नाम है। इसके पास 3 बीघा जमीन पुजारी रमेश के पिता नानालाल गमेती के नाम है। यदि इस जमीन पर मंदिर बन कमेटी बन जाती तो नानालाल की जमीन पूरी तरह छुपाव में आ जाती ओर जमीन के भाव गिर जाते। इससे पहले भी नानालाल ने पन्नाधाय सर्किल पर एक जमीन कब्जे में कर रखी थी, जिसे नगर परिषद ने मुक्त करा ली थी।
नानालाल को निरंतर नुकसान हो रहा था। घटना के दिन उसने शराब पी और सुबह अंधेरे में आकर अपने खेत में गया। वहां से मंदिर आकर पत्थर से हनुमानजी की मूर्ति तोड़ दीए साथ ही पास ही स्थित स्वय के पूर्वजों की एवं गंगा माई के चबूतरे को भी पत्थरों से तोड़ दिया। घटना के बाद मजदूरी पर चला गया।
Published on:
28 Feb 2023 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
