
Prime Minister Narendra Modi birthday
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन हैं। भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए भाजपा सेवा पखवाड़े के रुप में मना रही है। देशभर में भाजपा कई विशेष कार्यक्रम करने वाली है। पीएम मोदी का जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती दोनों ही आज 17 सितंबर को हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 17 हजार हैलमेट बांटे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को दोपहर तीन बजे चित्तौडगढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चित्तौडगढ़ सेवा संस्थान की ओर से 'नमो सुरक्षा कवच' कार्यक्रम आयोजित होगा। 'हेलमेट नहीं है बोझ...' का संदेश देते हुए 17 हजार हेलमेट निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।
नितिन गडकरी करेंगे वर्चुअली संबोधित
नितिन गडकरी करेंगे वर्चुअली संबोधित 'नमो सुरक्षा कवच' कार्यक्रम को केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअली संबोधित करेंगे। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. होंगे। भाजपा की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह विश्व रिकॉर्ड होगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर नाटक का मंच भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - जयपुर के पूर्व राजपरिवार को बड़ा झटका, पद्मिनी देवी-दीयाकुमारी मायूस, राजस्थान हाईकोर्ट ने अपील खारिज की
अजमेर में कटेगा केक
वहीं अजमेर में पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा कार्यों के द्वारा मनाया जाएगा। भाजपा कार्यसमिति के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया, पीएम मोदी का जन्मदिन पर अजमेर के हाथी भाटा राजेन्द्रपुरा में केक काटकर मनाया जाएगा। इस दौरान यज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें पीएम मोदी के दीर्घायु जीवन की कामना की जाएगी।
यह भी पढ़ें - बाबा रामदेव का 639वां मेला आज से शुरू, रामदेवरा मेले में समाधि पर चढ़ाया स्वर्ण मुकुट, लाखों भक्त जुटे
Updated on:
17 Sept 2023 10:53 am
Published on:
17 Sept 2023 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
