21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य ओर अस्पतालों के अधीक्षकों को मिला पॉवर, चिकित्सा मंत्री ने दिए निर्देश

निरोगी राजस्थान के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य व अस्पतालों के अधीक्षकों को पॉवर दिए है।

less than 1 minute read
Google source verification
मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य ओर अस्पतालों के अधीक्षकों को मिला पॉवर, चिकित्सा मंत्री ने दिए निर्देश

मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य ओर अस्पतालों के अधीक्षकों को मिला पॉवर, चिकित्सा मंत्री ने दिए निर्देश

जयपुर। निरोगी राजस्थान के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य व अस्पतालों के अधीक्षकों को पॉवर दिए है। आकस्मिक स्थितियों में बजट स्वीकृति में देरी होने की स्थिति में भी मेडिकल कॉलेजों व सम्बद्ध अस्पतालों में नियमित साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को आरएमआरएस से स्वंय के स्तर पर करा सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने बताया कि आकस्मिक स्थितियों में वितिय स्वीकृति में देरी के कारण कई कार्य पूरे नहीं हो पाते हैं। इस कारण रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं संक्रमण का अंदेशा बना रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा मंत्री के निर्देश दिए है। जिसके अनुसार मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध अस्पतालों में छोटे-मोटे उपकरण खरीद (प्रति 5 लाख की सीमा), शौचालयों एवं अन्य भवनों की साफ-सफाई, बैडशीट एवं मैट्रेस की व्यवस्था के लिए संबंधित प्राचार्य एवं अधीक्षक स्वयं की स्तर पर आरएमआरएस की कुल वार्षिक आय के 5 प्रतिशत तक (अधिकतम 50 लाख रुपये) की वित्तीय सीमा में कार्य एक वर्ष में करा सकेंगे।जिसकी कार्योत्तर स्वीकृति आरएमआरएस की आगामी बैठक में ली जाएगी।