31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की प्रिया पूनिया भारतीय टी-20 टीम में शामिल, ग्लैमरस लुक्स के लिए भी हैं चर्चा में, देखें तस्वीरें

राजस्थान की प्रिया पूनिया भारतीय टी-20 टीम में शामिल, ग्लैमरस लुक्स के लिए भी हैं चर्चा में, देखें तस्वीरें

3 min read
Google source verification
rajasthan cricketer Priya Punia selected for Indian Women T-20 Cricket Championship

जयपुर।

राजस्थान की 22 वर्षीय क्रिकेटर प्रिया पूनिया अब टी-20 चैम्पियनशिप में भी हिंदुस्तान के लिए चौके-छक्के लगाती नज़र आएंगी। प्रिया को भारतीय महिला टी--20 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। वे फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलेंगी। ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने वाली प्रिया मूल रूप से चूरू की रहने वाली हैं।

ख़ुशी से झूम उठीं प्रिया
भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम में चयन होने का प्रिया बेसब्री से इंतज़ार कर रहीं थी। जैसे ही उन्हें टीम में चयन की खबर मिली उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रिया को एक अन्य खिलाड़ी वेदा कृष्णमूर्ति के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। प्रिया ने कहा कि वह लंबे समय से इसी अवसर की प्रतीक्षा कर रही थी। वह हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करती हैं।

राजस्थान की ये प्रतिभाशाली क्रिकेटर पिछले करीब 7 साल से दिल्ली में राजकुमार शर्मा से कोचिंग ले रही हैं। इस 'स्टार' क्रिकेटर ने हाल ही में बेंगलुरु में संपन्न सीनियर वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया था और 8 मैचों में 407 रन बनाए थे। प्रिया ने तमिलनाडु के खिलाफ 143 और गुजरात के खिलाफ 125 की शानदार शतकीय पारी खेली थी। बचपन में बैडमिंटन खेलने वाली 9 साल की उम्र में सुराना क्रिकेट एकेडमी से जुड़ी जहां उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे हैं।

Priya Punia selected for Indian Women T-20 Cricket Championship " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/19/3_4590469-m.jpeg">

सफलता का श्रेय पिता को
भारतीय टीम में शामिल होने का श्रेय प्रिया अपने पिता सुरेंद्र पूनिया को देती हैं। दरअसल, उनके पिता ने ही बेटी प्रिया का क्रिकेट के प्रति लगन को देखते हुए एक अलग ही मैदान और उसपर पिच बनवा दिया था। अब तक के पूरे करियर में उनके पिता के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका है।

सचिन भी हो चुके हैं मुरीद
मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी प्रिया पूनिया के क्रिकेटिंग टैलेंट और उनके लगन के मुरीद हो चुके हैं। प्रिया पूनिया का क्रिकेट के प्रति जुनून और उनके पिता सुरेंद्र पूनिया की लगन को सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ज़िक्र भी किया। सचिन ने ट्वीट करते हुए प्रिया और उनके पिता के साहस को सलाम किया। सचिन ने ट्वीट किया- 'यह दिखाता है कि कड़ी मेहनत और सच्चे समर्थन के साथ कैसे सफलता की राह तैयार होती है।'

ग्लैमरस अंदाज़ के लिए भी हैं चर्चा में
क्रिकेटर प्रिया पूनिया सिर्फ क्रिकेटिंग मैदान के लिए ही नहीं, बल्कि अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी सुर्ख़ियों में रहती हैं। प्रिया लुक्स में किसी मॉडल से कम नहीं हैं।