
जयपुर के एसएमएस के इंडोर स्टेडियम में चल रहे Pro Kabaddi League 2017 में आज जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला यू मुम्बा के साथ होगा। रात नौ बजे से जयपुर पिंक पैंथर्स अपने होम ग्राउंड पर दूसरा मैच खेलेगी। इससे पहले जयपुर की टीम कुल 16 मुकाबले सीजन पांच के लिए खेल चुकी है जिसमें से सिर्फ सात में ही जयपुर को जीत हासिल हुई है और आठ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच ड्रा रहा है। एेसे में अब जयपुर को प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद जगाए रखने के लिए हर मैच जीतना होगा। फिलहाल जोन ए की छह टीमों में से जयपुर पिंक पैंथर्स 45 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है। वहीं गुजरात शुक्रवार को हुए मुकाबले में जयपुर को हरा कर प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है और पॉइंट टेबल में 72 अंक के साथ सबसे पहले स्थान पर है।
आज एसएमएस स्टेडियम में पहला मैच आज रात आठ बजे से तेलुगु और हरियाणा के बीच होगा। वही जयपुर पिंक पैंथर्स के कोच बलवान की मानें तो उनके अधिकतर खिलाड़ी चोटिल है।
होम ग्राउंड में पहला मैच हारे पिंक पैंथर्स-
जयपुर प्रो कबड्डी लीग में अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच खेलने में जयपुर पिंक पैंथर्स को हार का सामना करना पड़ा। अंतिम समय में जयपुर की टीम ने मैच अपने हाथ से निकाल दिया। गुजरात ने जयपुर को 29-23 से हरा दिया। दरअसल मैच के ३९वां मिनट में मुकाबला काफी कड़ा था। लेकिन इसी दौरान अंतिम क्षणों में जयपुर की टीम ऑलआउट हो गई। जिसके बाद खेल के एक मिनट पहले ही टीम पिछड़ गई और मैच हार गई। गुजरात की ओर से चंद्रन रंजीत ने सात रेड प्वाइंट बनाए। वहीं एसएमएस स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में पुणेरी पल्टन को हार का सामना करना पड़ा। बंगाल वारियर्स ने उसे 25-19 से पराजित किया। दीपक हूडा ने सर्वाधिक छह रेड प्वाइंड बनाए।
Published on:
07 Oct 2017 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
