29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसवीपी ग्लोबल के ओमान प्लांट में उत्पादन शुरू

1100 करोड़ रुपए का निवेश

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

एसवीपी ग्लोबल के ओमान प्लांट में उत्पादन शुरू

मुंबई. देश की सबसे बड़ी कॉपैक्ट कॉटन यार्न निर्माता एसवीपी ग्लोबल वेंचर्स लिमिटेड ने ओमान स्थित अपने बड़े टेक्सटाइल प्लांट में कमर्शियल संचालन शुरू करने की घोषणा की है। एसवीपी ग्रुप के निदेशक चिराग पिट्टी ने कहा कि समूह ने ओमान के सोहर फ्री ट्रेड जोन में 1.5 लाख स्पिन्डल्स और 3500 रोटर्स सुविधा की स्थापना में 150 मिलियन डॉलर (तकरीबन 1100 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। उम्मीद है कि प्लांट सितबर 2021 तक अपनी चरम उपयोगिता तक पहुंच जाएगा और कंपनी के राजस्व में बड़ा योगदान देगा। एसवीपी ग्रुप मुय रूप से पॉलिस्टर, पॉलिस्टर एवं कॉटन ब्लेंड और 100 फीसदी कॉटन यार्न (कपास के धागे) के निर्माण में सक्रिय है, ये निर्माण कार्य झालावाड़ (राजस्थान), रामनद (कोयबटूर) और सोहर (ओमान) में किए जाते हैं। कंपनी ने यार्न, फैब्रिक एवं गारमेन्ट्स (धागा, कपड़ा और परिधान) के निर्माण में पूरी तरह से एकीकृत एवं विश्वस्तर पर अग्रणी कंपनी बनने का दृष्टिकोण तय किया है। कंपनी की ऑर्डर बुक वर्तमान में रु 5000 करोड़ पर है जो अगले 2-3 साल के राजस्व के समकक्ष है।