
जयपुर.राष्ट्रीय हथकरघा दिवस उत्सव के मौके पर नारायणसिंह सर्किल स्थित अनंताया कोर्टयार्ड नारायण निवास में वी लव हैंडलूम कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में स्वदेशी उत्पादों की ओर रुख करने के लिए साडियों व अन्य वस्त्रों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर एक प्रतियोगिता भी हुई। गीताजंलि कासलीवाल ने बताया कि बुनकरों, कलाकारों ने विचारों का आदान प्रदान किया। 100 से अधिक युवाओं ने भी हैंडलूम में रुचि बढ़ाने की शपथ ली। बुनकर राजेन्द्र वर्मा, सुनीता वर्मा, आशीष जैन, दुर्गाशंकर को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मधु शर्मा, धीरेन्द्र व कुसम मदान, पूजा शर्मा मौजूद रहे। मदान ने जयपुर में हस्तशिल्प ग्राम बनाने की घोषणा की।
गीताजंलि कासलीवाल ने बताया कि आर्टिजन्स, डिज़ाइनर, इण्डस्ट्री एवं इंस्टिट्यूशन्स का एकजुट प्रयास है। सीसीडब्लूयए, खाटू डिज़ाइनस, अनन्तया व ए.के.एफ.डी, रघुकुल ट्रस्ट, रंगोत्री एडीआईजी एसोसियेशन ऑफ डिजाइनरस् ऑफ जयपुर और शिल्पी संस्थान, स्पंदन वीवर्स क्राफ्ट्स की समेकित पहल में हेंडलूम को बढ़ावा देने से उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी सामाजिक, अकादमिक संस्थानों, व्यावसायिक प्रतिनिधि संगठनों पदाधिकारियों ने अपने पहने हुए सुन्दर हैण्डलूम वस्त्रों के बारे में खुली चर्चा की। एक्सपर्टस ने हथकरघे की बारीकियों के बारे में जाना। इस अवसर पर प्रतिभागी 100 से अधिक युवाओं ने भी हैण्डलूम में रुचि बढ़ाने की शपथ ली। एक हेरिटेज और हैंडलूम क्विज का भी आयोजन किया गया जिससे लोगों मे जागरूकता बढ़ी।
हथकरघे के महत्व को समझाया
खाटू डिज़ाइन से मीनाक्षी सिंह ने विशेष हथकरघा कलेक्शन को प्रदर्शित किया व हथकरघे के महत्व को समझाया। शिल्पी संस्थान से डॉ. बृज बल्लभ ने हथकरघे के वर्तमान में प्रयोग पर प्रकाश डाला। एडीआई जयपुर के प्रतिनिधि कुलदीप पंवार ने सस्टेंबिलिटी और हथकरघे के बारे विस्तार समझाया। सीसीडब्ल्यू से वसुमित्र शंकर ने हथकरघा के नित्य प्रयोग में प्रोत्साहन, आई पी, हस्तशिल्पी व कारीगरों के बारे में विस्तारपूर्वक उनके जीवन पर प्रकाश डाला, और आगामी वर्ष 2024 में वी लव हैंडलूम को राष्ट्रीय स्तर के भव्य सप्ताह महोत्सव के उद्घोषणा भी की।
निवारा अकादमी व पोद्दार कॉलेज से फैक्लटी और युवाओं ने शिरकत की।
Published on:
09 Aug 2023 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
