31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनाया जा रहा 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा रीछवा के समीप ग्राम पंचायत रूपारेल के तीनधार चौराहे पर 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का काम इन दिनों तेज गति से चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा रीछवा के समीप ग्राम पंचायत रूपारेल के तीनधार चौराहे पर 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का काम इन दिनों तेज गति से चल रहा है। कन्ट्रोल रूम की आरसीसी छत डल गई है। ट्रांसफॉर्मर के स्टैण्ड फाउण्डेशन बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है।

इसके अलावा बै्रकर, आइसीयूलेटर व सीटी स्टैण्ड का काम भी चल रहा है। निगम का लक्ष्य फरवरी के अन्त तक काम पूरा करना है। काम पूरा होने के बाद क्षेत्र के उपभेक्ताओं को कम वोल्टेज व बार बार कटौती की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

धागा फैक्ट्री को मिलेगी बिजली
रीको इन्डस्ट्यिल क्षेत्र के धानोदा में निर्माणाधीन वल्लभ पित्ती ग्रुप की धागा फेक्ट्री को भी यहीं से बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए अभी यहां से पोल की लाइन डाली जा रही है। रीको क्षेत्र के दो फिडर यहां से जोड़े जाएंगे।

आठ फिडऱ जुडेंग़े
इस सब स्टेशन से प्रथम चरण में 33/11 केवी रीछवा, तीनधार, तलवाडिय़ा (असनावर) व बूढ़ मण्डावर को जोड़ा जाएगा। द्वितीय चरण में क्षेत्र के चार और 33/11 केवी स्टेशन यहां से जुडेगें।


---रूपारेल के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का काम फरवरी के अन्त तक पूरा करने का लक्ष्य है। यहां से पित्ती ग्रुप की धागा फेक्ट्री व रीको को 2 फिडर से बिजली दी जाएगी। इसके अलावा प्रथम चरण में चार व द्वितीय चरण में भी चार फिडर को जोड़कर ऑवरलोडिंग की वजह से होने वाली कटौती व कम वोल्टेज की समस्या का समाधान भी हो जाएगा। बीआरएस गौतम, सहायक अभियन्ता निर्माण, राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम लिमिटेड झालावाड़