27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रोपेक्स 4.0: ड्रीम होम का सपना होगा पूरा, हर लोकेशन के प्रोजेक्ट्स की मिलेगी जानकारी

राजस्थान पत्रिका का तीन दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 4.0 चौड़ा रास्ता स्थित रामलीला मैदान में आयोजित होगा। 11 से 13 अगस्त तक चलने वाले इस एक्सपो में शहरवासी आकर अपने सपने का घर तलाश कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
प्रोपेक्स 4.0: ड्रीम होम का सपना होगा पूरा, हर लोकेशन के प्रोजेक्ट्स की मिलेगी जानकारी

प्रोपेक्स 4.0: ड्रीम होम का सपना होगा पूरा, हर लोकेशन के प्रोजेक्ट्स की मिलेगी जानकारी

जयपुर। राजस्थान पत्रिका का तीन दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 4.0 चौड़ा रास्ता स्थित रामलीला मैदान में आयोजित होगा। 11 से 13 अगस्त तक चलने वाले इस एक्सपो में शहरवासी आकर अपने सपने का घर तलाश कर सकेंगे।

एक्सपो की खास बात यह है कि शहर की हर लोकेशन के प्रोजेक्ट्स को इसमें शामिल किया गया है। ऐसे में जो ग्राहक यहां ड्रीम होम की सोचकर आएंगे, वे बिना डील फाइनल किए वापस नहीं जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9828473938 और 9928015903 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

रियल एस्टेट मार्केट में अभी सकारात्मक माहौल है। विला और प्लॉट की डिमांड है। राजस्थान पत्रिका के इस प्रोपेक्स में शहरवासियों को कई विकल्प मिलेंगे। -अजय कृष्ण मोदी, निदेशक, ओके प्लस ग्रुप

तीन दिवसीय एक्सपो में डवलपर्स अपने प्रोजेक्ट्स के साथ हिस्सा ले रहे हैं। एक्सपो में आने वाले सभी विजिटर्स को एक ही जगह पर सभी प्रोजेक्ट्स की जानकारी मिल जाएगी। -राजेश जैन, निदेशक, केजीके रियल्टी

एक्सपो में इस बार भी जयपुर और बाहर के सभी ग्राहकों के लिए एक ही जगह मकान, विला और फ्लैट मिल सकेंगे। प्रोपेक्स का अनुभव हमेशा ही बेहतर रहा है। -अशोक शर्मा, एमडी, शुभम ग्रुप

इस एक्सपो में विशेषकर राजकीय और केंद्रीय कर्मचारियों, आर्मी पर्सन के लिए विकसित प्रोजेक्ट मिलेंगे। निवेश करने के लिए यह सही समय है। -एसपी भारद्वाज, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एयरफोर्स नेवल हाउसिंग ग्रुप

एक्सपो में ग्राहकों को कई विकल्प मिलेंगे। एक ही परिसर में फ्लैट और विला के ऑप्शन उपलब्ध होंगे। इससे ग्राहकों को फायदा होगा। आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। -सी के मित्तल, चेयरमैन, टीम आरआरसी

प्रोपेक्स में ग्राहकों को प्लॉट, फ्लैट और विला के ऑप्शन मिलेंगे। डील फाइलन करने पर विशेष ऑफर भी ग्राहकों को दिए जाएंगे। -अंकुर सिंघल, एडमी, गोल्डन ग्लोब एडवाइजरी प्रा. लिमिटेड

घर खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है। एक्सपो में आकर उनका सपना पूरा होगा। यहां आकर ग्राहक को ढेर सारे विकल्प मिलेंगे। हर एरिया में प्रोजेक्ट की जानकारी मिलेगी। -जेके जाजू, चेयरमैन, सुभाषीश ग्रुप

त्योहारी सीजन से पहले पत्रिका का यह प्रयास सराहनीय है। घर के अलावा ऑफिस, दुकान और शोरूम के विकल्प भी एक्सपो में ग्राहकों को मिलेंगे। -एन के गुप्ता, चेयरमैन, मंगलम ग्रुप

एक्सपो में लग्जरी फ्लैट और विला ग्राहकों को शहर की हर लोकेशन पर मिल सकेंगे। त्योहारी सीजन से पहले यह एक्सपो ग्राहकों का ड्रीम होम का सपना जरूर पूरा करेगा। -वरुण अग्रवाल, निदेशक, आशीष ग्रुप

ग्राहकों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने का यह शानदार मौका है। नए घर और निवेश के बारे में एक्सपो में सही जानकारी मिलेगी। -चरण सिंह खंगारोत, एमडी, एफ एस रियल्टी