
वैलेंटाइन वीक दुनिया का सबसे रोमांटिक सप्ताह माना जाता है। वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। प्यार करने वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही ख़ास होता है लेकिन वैलेंटाइन डे से पहले भी कुछ रोमांटिक डे मनाये जाते है। जैसे – रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेड्डी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और इन सब के बाद आता है वैलेंटाइन डे। वेलेंटाइन वीक दस्तक दे चुका है। वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है। अगर आप भी किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं और अभी तक अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाये हैं तो इस प्रपोजल के मौके को ज़ाया न जाने दें।
एक सही साथी चुनना अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला होता है। प्रपोज डे अब तक दिल में छुपी बातों को बयां करने का बिलकुल ठीक समय है। अगर आपको ऐसा पार्टनर मिल गया है जिसके साथ आपने पहले काफी समय साथ बिताया है और उसके साथ आप अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती हैं। तो उनके रिंग के साथ आकर प्रपोज करने का इंतजार न करें बल्कि उन्हें खुद अच्छा सा सरप्राइज दें और हमेशा के लिए इसको यादगार स्टोरी बना दें। प्रपोज डे मनाने के पीछे लोगों का यह कारण होता है की वो सिर्फ एक ऐसा स्पेशल दिन चाहते है जब वो अपने मन की बात अपने प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त से अच्छे से बोल सकें। ताकि वो उनकी बात की रिस्पेक्ट करें। हर कोई अपने प्यार का इज़हार अलग-अलग तरीकों से करता है। आज हम आपके साथ ऐसे ही कुछ बेस्ट प्रपोजल आइडिया शेयर करने जा रहे हैं।
अपने प्यार का इजहार करने से पहले उसके लिए सही माहौल बनाएं। ऐसा न हो कि कही भी किसी भी जगह अपने प्यार का इजहार कर दिया। ध्यान रखें कि आप दोनों के आसपास बहुत सारे लोग नहीं होने चाहिए। आस-पास माहौल एकदम शांत होना चाहिए। जब आप मिले सीधा प्रपोज न करें। पहले आप हेल्दी माहौल बनाएं। बातचीत के दौरान हिचकिचाए नहीं।
Propose Day पर आप अपनी प्रेमिका को केक या चॉकलेट में रिंग छिपाकर गिफ्ट कर सकते हैं या उनकी किसी पसंदीदा चीजों में रिंग छिपाकर अपने प्रमी को प्रपोज कर सकते हैं। इसके साथ ही उस गिफ्ट के रैपर उनके लिए प्यारा सा संदेश भी लिखकर दे सकते हैं।
कपल अगर चाहे तो गाना गाकर भी अपने साथी को प्रपोज कर सकता है या शायरी सुनाकर भी।
अगर आपका पार्टनर खाने का शौकीन है तो आप उनकी पसंदीदा खाने का बनाकर उसे "MARRY ME" लिखकर सजा कर उन्हें प्रपोज करें।
आप whatsapp, facebook और twitter से इमेज, फोटो, वॉलपेपर, एसएमएस करके भी प्रपोज कर सकते हैं।
एक सफेद प्लेन टी शर्ट लें। उस पर आप दोनों की तस्वीर और आपके दिल की बात को प्रिंट करवाए। अब इस टी शर्ट को जैकेट के नीचे पहनकर अपने दफ्तर/कॉलेज के लिए घर से निकलें। रोजाना की तरह जहां जैसे आप लोग मिलते हो वहीं मिलें और उन्हें अकेले पाने की कोशिश करें। फिर एक प्यारी सी स्माइल के साथ अपनी जैकेट उतार उनके सामने खड़े हो जाएं।
ऐसा नहीं हो कि प्रपोज डे है तो बस मौके पे चौका मार दिया। लड़कियां बहुत इमोशनल होती हैं। उन्हें कोई गिफ्ट से इतनी खुशी नहीं मिलेगी जितनी आपके द्वारा उनको स्पेशल फील कराने के लिए किए गये प्रयास से मिलेगी। उनको प्रपोज करने के लिए कुछ प्लान करें। कुछ ऐसा जिससे आपका प्रपोज करने का तरीका और उस जगह को आपके पार्टनर उम्र भर नहीं भूल पाएं।
इस दिन लोग अपने चाहने वालों को कहीं बाहर घुमाने ले जाते है, रोमांटिक डिनर करते है, मूवी देखते है और उनके साथ अच्छा समय बिताते है।
फ्यूचर का किसी को नहीं मालूम होता। आप नहीं जानते कि आपके प्रपोज करने पर आपके पार्टनर पर क्या रिएक्शन होगा। आप आगे बढ़ें और अपने प्यार के बारे में बताएं। अगर जवाब में न मिलें तो मायूस न हो आपकी किस्मत में कुछ और अच्छा लिखा होगा। आपके प्रपोज का अंजाम कुछ भी हो आप हमेशा आशावादी रहें। आप उन्हें कहें कि आप उनके जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बेशक, जवाब हां में हो या ना में यानी अंजाम जो भी हो आप उसका खुले दिल से स्वागत करें।
Published on:
08 Feb 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
