जयपुर। अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग फिर उठी है। इसको लेकर बेरोजगारों ने शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया। युवा हल्ला बोल प्रदेशाध्यक्ष ईरा बोस के नेतृत्व में सुबह 11 बजे तक बेरोजगार एकत्रित हुए। इस दौरान पद बढ़ानेे की मांग को लेकर नारेबाजी की। प्रदेशाध्यक्ष ईरा बोस ने बताया कि अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या 48000 से बढ़ाकर 60000 करने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्यालयों में शिक्षकों की कमी भी है, जिससे शिक्षा व्यवस्था चरमरा रही है। शाला दर्पण पर पद रिक्त बताए जा रहे हैं। वहीं, शाम को पुलिस प्रशासन ने बेरोजगारों के एक प्रतिनि धिमंडल की सचिवालय में वार्ता कराई। अ धिकारियों ने दो दिन में उचित समाधान करने का आश्वासन दिया है।