
जयपुर
साल के अंत में जयपुर में हुआ सरोज शर्मा हत्याकांड साल का ही नहीं राजस्थान पुलिस के इतिहास का सबसे नृशंस हत्याकांड बन चुका है। इस हत्याकांड में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। ताई सरोज शर्मा की हत्या के बार गिरफ्तार हुए अनुज शर्मा को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। तीन दिन की रिमांड पर लेने के बाद से पुलिस उसकी मदद से दिल्ली रोड स्थित जंगलों से शवों के टुकडे बरामद करने का प्रयास किया है। कल शाम तक उसे जंगलों में घुमाया गया और आज फिर से उसे ले जाने की तैयारी है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल शवों के कई टुकड़े बरामद होना बाकि है।
संभावना है कि स्ट्रीट डॉग्स ले जा सकते हैं
मामले की पूरी मानिटरिंग कर रहे डीसीपी नोर्थ परिस देशमुख ने बताया कि नशृसं हत्याकांड ने अंदर तक हिला कर रख दिया। कैस कोई ऐसा कर सकता है....?। डीसीपी देशमुख ने बताया कि शव के टुकड़ों की तलाश की जा रही है। कटर पहले ही बरामद कर लिया गया है। अनुज ने पुलिस को बताया कि उसने दस पैकेट में शव के टुकडे फेंके थे। उनमें से करीब चार पैकेट अभी बरामद नहीं हुए हैं। उधर अनुज के साथ सर्च पर जाने वाले पुलिसकर्मियों का कहना है कि संभव है सरोज शर्मा के शव के टुकड़े स्ट्रीट डॉग्स ले गए हों......। जंगल में कई जगहों पर सर्च जारी है।
खून से सने शव के पास बैठकर खाना खाया था अनुज ने, ताई ने ही बनाई था
पुलिस ने बताया कि अनुज शर्मा की मां ने कोरोना काल में दम तोड़ दिया था। सरोज शर्मा की बेटी पूजा शर्मा ने बताया कि मां हमारे साथ ही अनुज की भी मां ही थी। उसे बेटा ही मानती थी। अनुज के पिता और उसकी बहन परिवार के कुछ अन्य लोगों के साथ इंदौर गए थे, इस दौरान अनुज ने मां की हत्या कर दी। जिस समय मां की हत्या की गई उस समय मां खाना बना रही थी अनुज के लिए ही....।
मां की हत्या करने के बाद अनुज ने अपने हाथ से खाना लिया और किचन में बैठकर खाया। वहां पर सरोज शर्मा की खून से लथपथ लाश पड़ी थी और वहीं अनुज खाना खा रहा था। खाना खाने के बाद वह बाजार गया और पंद्रह सौ रुपए में कटर और दो ब्लेड खरीदकर लाया उसके बाद कमरे में भजन चलाए और फिर बाथरुम में बैठकर ताई के दस टुकड़े कर दिए.....।
Published on:
19 Dec 2022 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
