29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी स्कूल में 7वीं के छात्र को PTI ने बेरहमी से पीटा ! चेहरे पर चोट के निशान, अब माफी मांगने की मांग

परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की सूचना उपखंड अधिकारी दूदू योगेश सिंह देवल को दी गई। जिस पर एसडीएम ने इस मामले में दांतरी सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हरिशंकर व सीबीईओ से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।

2 min read
Google source verification
dudu news

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के दूदू उपखंड के दांतरी पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शारीरिक शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई की घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

रोता हुआ घर पहुंचा छात्र

जानकारी के अनुसार दांतरी पंचायत के गांव किला निवासी छात्र कक्षा सातवीं का विद्यार्थी है। स्कूल में पीड़ित छात्र का अन्य छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी को लेकर स्कूल के शारीरिक शिक्षक टोनी मेहता ने सातवीं कक्षा के छात्र से मारपीट कर दी और कमरे में ही बैठाए रखा। जब स्कूल की छुट्टी हुई तो पीड़ित छात्र रोता हुआ ग्राम पंचायत पहुंचा और लोगों को आपबीती बताई।

तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी

घटना की सूचना उपखंड अधिकारी दूदू योगेश सिंह देवल को दी गई। जिस पर एसडीएम ने इस मामले में दांतरी सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हरिशंकर व सीबीईओ से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही शिक्षक को निलंबित करने की मांग की। उधर, छात्र के साथ हुई मारपीट के बाद शरीर पर चोटों के निशान दिखाते हुए छात्र का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी राजस्थान पत्रिका पुष्टि नहीं करता।

यह वीडियो भी देखें

मुझे जो सूचना मिली थी। उस पर मैंने तत्काल सीबीईओ एवं स्कूल के प्रधानाचार्य से रिपोर्ट मांगी है। जल्द रिपोर्ट आ जाएगी। अगर अध्यापक दोषी पाया जाता है तो अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
योगेश सिंह देवल, एसडीएम, दूदू

जानकारी मिलते ही स्कूल के प्रिंसिपल हरिशंकर बैरवा से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले को लेकर जांच कमेटी भी गठित कर दी गई है। अगर अध्यापक जांच में दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नाथूलाल कटारिया, सीबीईओ, दूदू

कक्षा के 7वीं के अंदर पढ़ने वाले बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। इतने में शारीरिक शिक्षक ने आकर बच्चों के साथ में बेरहमी से पिटाई की, जिस पर पीड़ित छात्र के शरीर पर चोटों के निशान दिख रहे हैं। अध्यापक बच्चों के परिजनों से माफी मांगता है, तो गांव वाले माफ कर देंगे। अगर माफी नहीं मांगता है तो दूदू थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
बीसी भाखर, निवासी दांतरी

यह भी पढ़ें- राजस्थान में शराब के नशे में स्कूल पहुंचे मास्टरजी, बच्चों की कर दी कुटाई, ग्रामीणों से बोला, मैं यहां का डॉन हूं

Story Loader