रोता हुआ घर पहुंचा छात्र
जानकारी के अनुसार दांतरी पंचायत के गांव किला निवासी छात्र कक्षा सातवीं का विद्यार्थी है। स्कूल में पीड़ित छात्र का अन्य छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी को लेकर स्कूल के शारीरिक शिक्षक टोनी मेहता ने सातवीं कक्षा के छात्र से मारपीट कर दी और कमरे में ही बैठाए रखा। जब स्कूल की छुट्टी हुई तो पीड़ित छात्र रोता हुआ ग्राम पंचायत पहुंचा और लोगों को आपबीती बताई।तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी
घटना की सूचना उपखंड अधिकारी दूदू योगेश सिंह देवल को दी गई। जिस पर एसडीएम ने इस मामले में दांतरी सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हरिशंकर व सीबीईओ से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही शिक्षक को निलंबित करने की मांग की। उधर, छात्र के साथ हुई मारपीट के बाद शरीर पर चोटों के निशान दिखाते हुए छात्र का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी राजस्थान पत्रिका पुष्टि नहीं करता।योगेश सिंह देवल, एसडीएम, दूदू
नाथूलाल कटारिया, सीबीईओ, दूदू
बीसी भाखर, निवासी दांतरी