Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: हरियाणा में राजस्थान से 9 गुना कम शुल्क पर बनता फर्जी पीयूसी सर्टिफिकेट, एजेंटों का फैला जाल, जानें सच्चाई

राजस्थान में वाहनों के फर्जी पीयूसी सर्टिफिकेट बनाने वालों ने महज 10 रुपए में प्रति सर्टिफिकेट बांटने का धंधा शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification

हरियाणा में बनते राजस्थान नंबर वाहनों के फर्जी पीयूसी सर्टिफिकेट

राजस्थान में वाहनों की प्रदूषण जांच में हरियाणा से बनकर आ रहे पीयूसी सर्टिफिकेट को लेकर बीते दिनों हुए बड़े खुलासों के बावजूद बिना जांच सर्टिफिकेट धड़ल्ले से बनाए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो प्रदेश में वाहनों की प्रदूषण जांच को लेकर अपनाए मैक​निज्म की बजाय अब फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वालों ने बाकायदा कॉल सेंटर की तरह सेटअप बनाकर महज 10 रुपए में प्रति सर्टिफिकेट बांटने का धंधा शुरू कर दिया है।

राजस्थान में 100 रुपए तक शुल्क, हरियाणा में 10 रुपए में सर्टिफिकेट

जानकारों की मानें तो राजस्थान में हल्के चौपहिया वाहन की प्रदूषण जांच का शुल्क 50 रुपए और भारी वाहनों की जांच का शुल्क 70 से 100 रुपए तक है। प्रदूषण जांच केंद्र पर बाकायदा वाहन को ले जाने पर ही टेस्टिंग का प्रावधान है। जबकि इसके ठीक उलट हरियाणा से बनकर आ रहे सर्टिफिकेट बिना वाहन मौजूद होने पर ही जारी हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो महज वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र भेजते ही कुछ मिनटों में ही सर्टिफिकेट वाहन मालिक के हाथ में थमाया जा रहा है।

राजस्थान पत्रिका ने किया खुलासा

राजस्थान पत्रिका ने बीते दिनों वाहनों की प्रदूषण जांच में चल रहे घालमेल का विस्तार से खबरें प्रकाशित कर खुलासा किया था। खबरों में हरियाणा से बनाए जा रहे प्रदूषण प्रमाण पत्रों का सिलसिलेवार खुलासा किया गया। खबरें प्रकाशित होने पर प्रदेश का परिवहन विभाग हरकत में आया और वाहन की जीपीएस लोकेशन की जांच कर कार्रवाई शुरू की गई।

कॉल सेंटर जैसा सेटअप

हरियाणा में बनाए जा रहे फर्जी पॉल्यूशन सर्टिफिकेट सीधे तौर पर राजस्थान के एजेंटों के जरिए ही बनवाए जा रहे हैं। पीयूसी सर्टिफिकेट बनाने वाले कुछ अधिकृत लोगों की मानें तो हरियाणा से सटे प्रदेश के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में फर्जी पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने वाले एजेंटों की भरमार है। हनुमानगढ़ जिले के सीमावर्ती इलाकों में एजेंटों की ओर से बाकायदा कॉल सेंटर की तर्ज पर सेटअप तैयार कर धड़ल्ले से फर्जी स​र्टिफिकेट जारी करने की भी जानकारी सामने आई है। एजेंट कम शुल्क में रोजाना धड़ल्ले से सैंकड़ों की संख्या में फर्जी पीयूसी सर्टिफिकेट बना रहे हैं।