प्रतापगढ़ में एक युवक ने एक महिला को मौत के मुंह से खींच लिया। प्रतापगढ़ शहर के एमजी रोड पर हुए एक हादसे में ट्रेलर के टायर के निचे आई एक महिला की जान को बचा कर युवक ने एक मिशाल कायम की है। दरसर सोशल मिडिया पर शहर में हुए सड़क हादसे का एक वीडियों जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ेः थाने पहुंची पीड़िता बोली-साहब! जिसे माना खुदा, वो ही निकला बेवफा…, जानें क्या है मामला
शहर के एमजी रोड पर दोपहर में गुजर रहे एक ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही एक महिला स्कूटी सहित ट्रेलर के बीच में जा गिरी हादसे के बाद वहां खड़े युवराज रौनक राजपूत ने तुरंत ही महिला को पीछे खींच कर बाहर निकाला युवक की बहादुरी की वजह से एक महिला की जान बच गई। हालांकि महिला गलत साइड से ट्रोले को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। लेकिन मोके पर मौजूद युवक की सूझबूझ की वजह से उसकी जान बच गई। अब सोशल मिडिया पर युवक द्वारा किये इस काम का वीडियों जमकर वायरल हो गया है। चंद सेकेंट की लापरवाही से महिला की जान जा सकती थी। हालांकि इस वीडियों से सबक लेने की जरुरत है हेलमेट का इस्तमाल जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही जो लोग तेज गति से वाहन चलाते है उन्हें भी अपना वाहन धीरे चलाना चाहिए। इसके साथ ही जब भी आप घर से निकले वाहनों को ओवरटेक ना करे और यातायात नियमों का पूरा पालन करें। यातायात नियमों का पालन करने से आप सुरक्षित रहेंगे।