24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Punjab की सियासी ‘गर्माहट’ के बीच आखिर Rajasthan की ‘सर्दी’ में क्यों आ रहे पंजाब CM?

Punjab की सियासी 'गर्माहट' के बीच आखिर Rajasthan की 'सर्दी' में क्यों आ रहे पंजाब CM Charanjeet Singh Channi ?

2 min read
Google source verification

जयपुर।

पंजाब में गरमाये सियासी पारे के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को प्रदेश के सबसे सर्द ज़िले चूरू पहुंचेंगे, जहां उनका सालासर धाम पहुंचकर बालाजी के मंदिर पर धोक लगाने का कार्यक्रम है। हालांकि उनका इस बार का दौरा महज़ करीब साढ़े तीन घंटे का और सिर्फ धार्मिक यात्रा का ही रखा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार सुबह 8 बजे विशेष विमान से चंडीगढ़ से रवाना होकर चूरू पहुंचेंगे। सुबह 9 बजे हवाई पट्टी पर उतारते ही उनका काफिला सीधे सालासर धाम के लिए निकल जाएगा। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर लगभग साढ़े 12 बजे विमान से भटिंडा के लिए रवाना हो जाएंगे।

एक्टिव मोड पर पुलिस-प्रशासन

पंजाब के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय पुलिस-प्रशासन मोड पर है। चूरू स्थित हवाई पट्टी से लेकर सालासर धाम और फिर वापसी में हवाई पट्टी तक पहुँचने के बीच सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किये जा रहे हैं। प्रोटोकॉल में किसी तरह की कमी ना रह जाए इसके लिए रिहर्सल भी किया जा रहा है।

पंजाब में गर्माया हुआ है सियासी पारा

पांच राज्यों में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव में पंजाब राज्य भी शामिल है। यही वजह है कि चुनाव से पहले पंजाब में सियासी हलचलें परवान पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाने और भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बाद सियासी समीकरण बदलते दिख रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की सक्रियता और लुभावने चुनावी वादे सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।

इस बीच पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी समय-समय पर अपने तेवर दिखा रहे हैं। साथ ही बिते दिनों स्वर्ण मंदिर में बेअदबी मामला और किसान आंदोलन ने भी सियासी पारे को गर्माया हुआ है।

चूरू में भीषण सर्दी

राजस्थान में भीषण सर्दी ने अपने तेवर दिखाए हुए हैं। खासतौर से शेखावाटी अंचल में कड़ाके की सर्दी ने अपना कहर बरपाया हुआ है। चूरू में तो इस सर्द मौसम ने पिछले कई सालों का रेकॉर्ड तोड़ डाला है। ज़िले के कई क्षेत्रों में पारा जमाव बिंदु के भी नीचे दर्ज़ किया जा रहा है।

चर्चा में रहा था जयपुर दौरा

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इसी महीने कांग्रेस की जयपुर में हुई महंगाई हटाओ रैली के सिलसिले में पहुंचे थे। हालांकि वे जब तक सभा स्थल तक पहुंचते, उससे पहले ही महारैली खत्म हो चुकी थी। लिहाज़ा उन्होंने बाद में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बाद में एयरपोर्ट पर ही मुलाकात की थी।

वहीं महंगाई हटाओ रैली से कुछ दिन पहले ही चन्नी ने जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की थी।