Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब की मान सरकार का दिवाली गिफ्ट,नौ हजार शिक्षकों को किया स्‍थायी

पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार लोक हितैषी फैसले ले रही हैं। मान सरकार ने राज्य के नौ हजार कच्चे (अस्‍थायी) शिक्षकों को पक्‍का (स्‍थायी) करने का अपना वादा पूरा कर‍ दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
panjab.jpg

पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार लोक हितैषी फैसले ले रही हैं। मान सरकार ने राज्य के नौ हजार कच्चे (अस्‍थायी) शिक्षकों को पक्‍का (स्‍थायी) करने का अपना वादा पूरा कर‍ दिया है। इस संबंध में शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। अब जल्‍द ही 36 हजार कच्‍चे कर्मचारियों की बारी आएगी और उनको पक्‍का किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि एक खुशखबरी साझा कर रहा हूं..अध्यापकों को पक्का करने का फैसला अध्यापक दिवस वाले दिन लिया था..वो पूरा हो गया है.. लगभग 9 हजार कच्चे अध्यापकों को पक्का करने वाला नोटिफिकेशन जारी कर दिया..अब बाकियों के लिए काम करेंगे..वादे मुताबक 36 हज़ार को पक्का करेंगे...जो कहते हैं, वो करते हैं। बता दें कि

वहीं नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कच्चे अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की और उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर कच्चे अध्यापकों ने अपने 14 साल पुराने दर्द को बयां करते मान सरकार को जन हितैषी सरकार बताया। मुख्‍यमंत्री भगवंत मान 36000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था। लगभग 9000 के आसपास अध्यापकों को पक्का करने का नोटिफिकेशन जारी कर सरकार अब अगले पड़ाव की ओर बढ़ गई हैं।