
पिरामिड टेक्नो ने जुटाए 27.54 करोड़
मुंबई. पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड ने अपने पब्लिक इश्यू के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से एक दिन पहले चार एंकर इन्वेस्टर्स से रु. 27.54 करोड़ जुटाए हैं। कंपनी ने 17 अगस्त, 2023 को आयोजित अपनी बोर्ड बैठक में रु. 166 प्रति शेयर (रु. 156 प्रति शेयर शेयर प्रीमियम सहित) पर 16,59,600 इक्विटी शेयर आवंटित किए। एंकर इन्वेस्टर्स को आवंटन पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज लिमिटेड और फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड के परामर्श से किया गया था। कंपनी ने कार्नेलियन स्ट्रक्चरल शिफ्ट फंड इन्वेस्टमेंट अकाउंट को 7,55,910 इक्विटी शेयर यानि की एंकर इन्वेस्टर्स हिस्से का 45.55% आवंटित किया। कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड ने अपनी विकास योजनाओं को फंड देने के लिए पब्लिक इश्यू से रु. 153.05 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रही है। पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बिजयकुमार अग्रवाल कहते हैं यह ऑफर हमारी चल रही यात्रा में एक महत्वपूर्ण सीमाचिह्न है। हमारा लक्ष्य हमारे अनुभव के धन का उपयोग करके अपने मूल्यवान ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करना है।
Published on:
19 Aug 2023 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
