7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी पर मदन राठौड़ के बयान से बढ़ी रार! डोटासरा ने BJP-RSS पर लगाए ये आरोप, प्रभारी ने किया पलटवार

Rajasthan News: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीते सोमवार को महात्मा गांधी को लेकर एक बयान दिया। इसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने उनपर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। क्योंकि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से बीते सोमवार को जब इससे जुड़ा हुआ सवाल किया गया तो उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर कथित तौर पर विवादित बयान दिया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

राठौड़ ने दिया था ये बयान

दरअसल, जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए मदन राठौड ने कहा था कि हम तो एक रहने और जोड़ने की बात कर रहे हैं, कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने पचास तरह की बातें की, लेकिन नेहरू के नाम पर देश को तोड़ा। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है। अब बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने उनका समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें : समरावता हिंसा, SI भर्ती, नए जिलों को लेकर डोटासरा ने CM पर दागे सवाल; बोले- ‘दिल्ली से आई पर्ची कच्ची…’

'BJP-RSS के लोग बापू को गाली देते हैं'

बता दें, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक्स हैंडल पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का तिरस्कार और नफ़रत भरे ये विचार संघ की शाखाओं से निकले हैं। गांधी जी की विचारधारा और संविधान से घृणा करने वाले BJP-RSS के लोग आए दिन अपनी ओछी सियासत के लिए बापू को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गाली देते हैं, उनका अपमान करते हैं।

माफी मांगें मदन राठौड़- डोटासरा

उन्होंने आगे कि गांधी के लिए राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ जी के इस अपमानित बयान ने सिद्ध कर दिया कि ये लोग सिर्फ और सिर्फ गोडसे के उपासक हैं। मदन राठौड़ जी के इस अत्यंत शर्मनाक बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, उन्हें अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

बीजेपी प्रभारी ने किया ये पलटवार

वहीं, डोटासरा के इस बयान पर राजस्थान बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह तो राजनैतिक तथ्य है कि जवाहर लाल नेहरू की प्रधानमंत्री बनने की भूख ने देश का बंटवारा करा दिया। गांधी जी को जानबूझकर क्यों विवाद में खींच कर ला रहे हैं? उनके इस बयान के बात राजस्थान की राजनीति में घमासान मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें : वोटिंग से पहले ‘कैशकांड’ में फंसे विनोद तावड़े, राजस्थान BJP प्रभारी ने दी क्लीन चिट; जानें पूरा मामला