
जयपुर
कोराना वायरस ( coronavirus In Rajasthan ) के खिलाफ चल रहे 'युद्ध' के कारण राजस्थान सरकार समेत विभिन्न राज्यों और केन्द्र सरकार पर बड़ा आर्थिक भार आ गया है। ऐसे में देशभर का हर वर्ग अपनी इच्छा और क्षमता अनुसार मदद के लिए आगे आ रहा है और संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ा दिख रहा है। इसी कड़ी में डेरा ब्यास ( Radha Soami Satsang Beas ) की ओर से 8 करोड़ रूपए की राशि देश के प्रधानमंत्री और विभिन्न मुख्यमंत्रियों को राहत कोष में दी गई।
राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी की आरे से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक एक करोड़ रूपए तथा जम्मू कश्मीर के लैफ्टिनैंट गवर्नर को एक करोड़ रूपए की राशि के चैंक दिए गए हैं।
राजधानी में भी सक्रिय भूमिका, कर रहे खाना वितरण
राजधानी जयपुर में शिवदासपुरा के थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया की अगुवाई में पुलिस थाना शिवदासपुरा की टीम की ओर से टोंक रोड पर जाने वाले मजदूरों को राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सहयोग से खाना वितरण किया जा रहा है।
अमृतसर में भी जरूरतमंदों लोगों की मदद
राधा सोमी सत्संग ब्यास (RSSB) अमृतसर में भी जरूरतमंदों लोगों की मदद के लिए विभिन्न स्थानों पर खाने के पैकेट भी वितरित कर रहा है। ये मदद उन लोगों तक पहुंचाई जा रही है जो लॉकडाउन जैसी स्थिति में घरों से बाहर निकलने में असमर्थ हैं।
कोरोना से जंग में पीएम की अपील
गौरतलब है कि कोरोना को भगाने के लिए देशभर में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। देशभर की जानीमानी हस्तियों अपने-अपने स्तर पर धनराशि से लेकर जो बन पड़ रहा है दान कर रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कोरोना वायरस से जंग में पीएम केयर्स फंड ( PM Care Fund ) में मदद करने की अपील की है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
29 Mar 2020 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
