6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राहुल की किसान रैली के चलते बदली ट्रैफिक व्यवस्था, जानें बुधवार को कहां से निकलना होगा सेफ

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
rahul gandhi jaipur visit

राहुल की किसान रैली के चलते बदली ट्रैफिक व्यवस्था, जानें बुधवार को कहां से निकलना होगा सही

दीपशिखा वशिष्ठ / जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को राजधानी आएंगे। गांधी यहां किसान रैली को संबोधित करेंगे। रैली को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। जनसभा में बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था और रूट डायवर्जन किया गया है जो इस तरह रहेगा।

यहां होगा रूट डायवर्जन

सिंधी कैम्प बस स्टैंड से सीकर की तरफ जाने वाली बसें वनस्थली मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल, एमईएस तिराहा, शालीमार तिराहा, अजमेर पुलिया, सब्जी मंडी, पुरानी चुंगी, 200 फुट चौराहा, एक्सप्रेस हाईवे, रोड नं. 14 वीकेआई होकर सीकर रोड पर जा सकेंगी। इसी तरह सीकर रोड से आने वाली बसें रोड नं. 14 वीकेआई से एक्सप्रेस हाईवे, 200 फुट चौराहा, निर्माण नगर मोड़, एलीवेटेड रोड अजमेर रोड, संजय टर्न से वनस्थली मार्ग चौराहा, लोहामंडी होकर सिंधी कैम्प बस स्टैंड आ सकेंगी।

वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

-जयपुर शहर से आने वाली हल्के चौपहिया और दुपहिया वाहनों की पार्किंग बजरी मंडी सर्कल के पास खाली प्लाट, बालाजी टावर के अन्दर, परशुराम सर्किल से पहले खाली प्लाट, समाधी स्थल के सामने खाली जगह में हो सकेगी

- सीकर रोड की तरफ से आने वाले वाहन वीकेआई में रोड नं. 14 , रोड नं. 12, रोड नं. 9, मुरलीपुरा चौराहा से बाएं तरफ, बजरी मंडी सर्किल से परशुराम सर्कल व खेतान मोड़ तक रोड के दोनों तरफ एक लेन में पार्क हो सकेंगे।
-दिल्ली रोड से आने वाले वाहन चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे होकर वीकेआई, विश्वकर्मा थाने के पास से होते हुए रोड नं. 5, औद्योगिक क्षेत्र से बजरी मंडी सर्कल के मध्य रोड के दोनों तरफ एक लेन में पार्क हो सकेंगे।

-कालवाड रोड से आने वाले वाहन कालवाड एड पोस्ट पुलिया के पास वाली सर्विस लेन से वीकेआई, मुरलीपुरा चौराहा, अल्का तिराहा से बाएं मुड़ कर बजरी मंडी सर्कल से परशुराम सर्किल व खेतान मोड़ तक रोड के दोनों तरफ एक लेन में पार्क हो सकेंगे।
-अजमेर रोड से आने वाले वाहन कमला नेहरु नगर, 200 फुट अजमेर रोड, एक्सप्रेस हाईवे, वीकेआई, मुरलीपुरा चौराहा से बाएं बजरी मंडी सर्कल, समाधी स्थल सेे पहले तिराहा से दाहिने मुड़ कर सिनेस्टार मल्टीप्लेक्स रोड के दोनों तरफ एक लेन में पार्क हो सकेंगे।

-कोटा रोड से आने वाहन संागानेर पुलिया, पुराना बाईपास, बी-टू बाईपास, प्रधान वाटिका, न्यू सांगानेर रोड, किसान धर्म कांटा, बदरवास तिराहा, 200 फुट अजमेर रोड, एक्सप्रेस हाईवे, वीकेआई, मुरलीपुरा चौराहा, अल्का तिराहा से बाएं मुड़ कर परशुराम सर्कल से अलंकार चौराहा तक रोड के दोनों तरफ एक लेन में पार्क हो सकेंगे।
-आगरा रोड से आने वाले वाहन आगरा रोड गोनेर मोड़, खो-नागोरियान, ईन्डूनी फाटक, हनुमान तिराहा, जवाहर सर्कल, पुराना बाईपास, बी-टू बाईपास, प्रधान वाटिका, न्यू संागानेर रोड, किसान धर्म कांटा, बदरवास तिराहा, 200 फुट अजमेर रोड, एक्सप्रेस हाईवे, वीकेआई, मुरलीपुरा चौराहा से बाएं बजरी मंडी सर्कल, समाधी स्थल सेे पहले तिराहा से दाहिने मुड़कर अलंकार चौराहा से निर्माण विहार सेक्टर-2 तिराहा तक रोड के दोनों तरफ एक लेन में पार्क हो सकेंगे।

-जयपुर के आस-पास से आने वाले वाहन सीकर रोड से अल्का तिराहा से प्रवेश कर बजरी मंडी सर्कल से परशुराम सर्कल व खेतान मोड़ तक रोड के दोनों तरफ पार्क हो सकेंगे। आवश्कता पडऩे पर पापड़ के हनुमान मंन्दिर सर्कल से पीएस पैरेडाइज तिराहे तक रिर्जव पार्किंग में भी बसों की पार्किग करवाई जाएगी। जो अल्का तिराहे से परशुराम सर्किल, अलंकार चौराहा, सेन्ट्रल स्पाईन चौराहा होते हए निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क किए जा सकेंगे।

मीडियाकर्मियो के वाहनों की पार्किग

मीडियाकर्मियों के वाहन विद्याधर नगर इंडोर स्टेडियम के अन्दर गेट नं. 2 में निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।