
जयपुर। जैसे-जैसे विधानसभा का सत्र नजदीक आ रहा है, वैसे ही दिल्ली में भी अब सरकार बचाने की कोशिश तेज हो गई है। इस बीच सोमवार को बागी रुख अपनाने वाले सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रही। तीनों के बीच हुई मुलाकात सकारात्मक बताई जा रही है। हालांकि इस मुलाकात पर ना तो कांग्रेस की ओर से कोई बयान आया ना ही पायलट गुट की ओर से।
आपको बता दें कि जैसलमेर में भले ही गहलोत खेमे के अधिकांश विधायक बागी खेमे खिलाफ हों। लेकिन दिल्ली में बैठे कांग्रेस के शीर्ष नेता बागी खेमे से सुलह करने के मूड में हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल गांधी से मुलाकात के सचिन पायलट नाराजगी भूलकर पार्टी में वापस आ सकते हैं।
गौरतलब है कि बीते 1 महीने से मानेसर में बैठे बागी विधायकों की अभी तक एक बार भी कांग्रेस आलाकमान और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई थी ऐसे में होने वाली मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। चर्चा यह भी है कि बागी खेमे से जुड़े अधिकांश विधायक कांग्रेस पार्टी से दूर होना नहीं चाहते हैं उनकी निष्ठा कांग्रेस पार्टी के प्रति है ऐसे में वह दूसरे दलों में जाने के इच्छुक नहीं हैं।
Published on:
10 Aug 2020 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
