20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, सीएम गहलोत ने ऐसे दिया जवाब

राहुल गांधी ने कहा, टमाटर 140 रुपए प्रति किलो, फूल गोभी 80 रुपए प्रति किलो, तुअर दाल 148 रुपए प्रति किलो, ब्रांडेड अरहर दाल 219 रुपए प्रति किलो और पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार है। आखिरकार 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?

less than 1 minute read
Google source verification
ashok gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर। देश में सब्जियों और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने महंगाई पर मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा, ''आखिरकार 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?''

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त है भाजपा सरकार। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोजगार हैं, रोजगार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है। कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले। नफरत मिटाने, महंगाई, बेरोजगारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा। भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे।''

राहुल गांधी ने कहा, टमाटर 140 रुपए प्रति किलो, फूल गोभी 80 रुपए प्रति किलो, तुअर दाल 148 रुपए प्रति किलो, ब्रांडेड अरहर दाल 219 रुपए प्रति किलो और पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार है। आखिरकार 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?

उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया और कहा, ''राहुल जी के सामाजिक सुरक्षा के विचारों को राजस्थान महंगाई राहत कैंप के माध्यम से पूरा कर रहा है।'' सीएम गहलोत ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, इस महंगाई के बावजूद राजस्थान में सिलेंडर ₹500, राशन फ्री, थाली सिर्फ ₹8, 100 यूनिट/ माह घरेलू बिजली फ्री, 2000 यूनिट प्रति माह कृषि बिजली फ्री और महिलाओं के लिए बस किराया 50% है।