scriptरेलवे ट्रेक पर हुआ ब्लास्ट, जानें कितनी ट्रेन हुई प्रभावित… | Rail track damaged between Javar-Kharwachanda, trains affected... | Patrika News
जयपुर

रेलवे ट्रेक पर हुआ ब्लास्ट, जानें कितनी ट्रेन हुई प्रभावित…

ट्रेक पर हुए रेल फ्रैक्चर के कारण दो रेलसेवाएं अब तक आंशिक रूप से रद्द हो चुकी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार अजमेर मण्डल पर जावर-खारवाचांदा रेलखण्ड के मध्य रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

जयपुरNov 13, 2022 / 01:20 pm

Arvind Palawat

रेलवे ट्रेक पर हुआ ब्लास्ट

रेलवे ट्रेक पर हुआ ब्लास्ट

जयपुर। उदयपुर-अहमदबाद आमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने क बाद जिस ट्रेक पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को रवाना किया, उसी ट्रेक पर पर बारूद से ब्लास्ट का मामला सामने आया है। यह घटना उदयपुर जिले के जावर माइंस के पास की है। हादसे के बाद ट्रेन संचालन प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर बारुद से ब्लास्ट

ट्रेक पर हुए रेल फ्रैक्चर के कारण दो रेलसेवाएं अब तक आंशिक रूप से रद्द हो चुकी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार अजमेर मण्डल पर जावर-खारवाचांदा रेलखण्ड के मध्य रेल यातायात प्रभावित हुआ है। गाड़ी संख्या 19704, असारवा- उदयपुर सिटी रेलसेवा जो रविवार को असारवा से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा डूंगरपुर तक संचालित होगी। यह रेलसेवा डूंगरपुर-उदयपुर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 19703, उदयपुर सिटी-असारवा रेलसेवा आज उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा डूंगरपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा उदयपुर सिटी-डूंगरपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
जांच में जुटे अधिकारी
रेलमार्ग पर पटरियां क्षतिग्रस्त होने से रेलवे ने इस ट्रेक पर चलने वाली दोनों ही यात्री गाडिय़ों का संचालन रोक दिया है। फिलहाल ट्रेक को वापस शुरू करने की जद्दोजहद चल रही है। गौरतलब है कि उदयपुर-असरवा ट्रेन नियमित शाम पांच बजे रवाना होती है तथा यह रात्रि 11 बजे असारवा पहुंचती है। इसी तरह असरवा से उदयपुर के लिए नियमित सुबह साढ़े छह बजे से रवाना हुई ट्रेन दोपहर साढ़े 12 के करीब उदयपुर पहुंचती है।

Hindi News/ Jaipur / रेलवे ट्रेक पर हुआ ब्लास्ट, जानें कितनी ट्रेन हुई प्रभावित…

ट्रेंडिंग वीडियो