8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी

डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी02 जोड़ी रेलगाडि़यों में बढ़ाए डिब्बे

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 27, 2018

railway

railway

जयपुर
यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए रेलवे की ओर से समय समय पर कई प्रकार की कवायद की जाती हैं। इसी प्रक्रिया के तहत रेलवे प्रशासन ने जहां २ रेलसेवाओं में 01-01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। वहीं
लुधियाना-हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी का चूरू तक विस्तार किया गया है। इतना ही नहीं ब्यास में होने वाले राधास्वामी सत्संग के आयोजन को देखते हुए श्रीगंगानगर-ब्यास-श्रीगंगानगर सत्संग स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन के मुताबिक गाड़ी संख्या 12720/12719, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में हैदराबाद से २ जुलाई से ३० जुलाई तक और जयपुर से ४ जुलाई से १ अगस्त तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: सिकन्दराबाद, निजामाबाद, पूर्णा जंक्शन, अकोला जंक्शन,भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, नीमच और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को हर फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ६४ बर्थ अधिक मिल पाएंगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02731/02732, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल में हैदराबाद से ६ जुलाईसे 27 जुलाई तक और जयपुर से ८ जुलाई से २९ जुलाई तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: सिकन्दराबाद, निजामाबाद, पूर्णा जंक्शन, अकोला जंक्शन, भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, नीमच और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को हर फेरे में थर्ड एेसी श्रेणी की ६४ बर्थ अधिक मिल सकेंगी।

लुधियाना-हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी का चूरू तक विस्तार
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए लुधियाना-हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी का १ जुलाई से चूरू तक विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 54604, लुधियाना-चूरू सवारी गाड़़ी रेलसेवा १ जुलाई से लुधियाला से 14.35 बजे रवाना होकर 23.20 बजे चूरू पह ुचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 54605, चूरू-लुधियाना सवारी गाड़ी रेलसेवा १ जुलाई से चूरू से ०५.20 बजे रवाना होकर 14.15 बजे लुधियाना पहुंचेगी।

सत्संग स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से व्यास में होने वाले राधास्वामी सत्संग के आयोजन को देखते हुए श्रीगंगानगर-ब्यास-श्रीगंगानगर सत्संग स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04781, श्रीगंगानगर-ब्यास सत्संग स्पेशल श्रीगंगानगर से २९ जुलाई को 08.00 बजे रवाना होकर 18.15 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04782, व्यास-श्रीगंगानगर सत्संग स्पेशल व्यास से१ जुलाई को 13.20 बजे रवाना होकर २ जुलाई को ३.३० बजे श्रीगंगानगर पंहुचेगी।