25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : रेलवे का तो​हफा, दुर्गापुरा से सवाई माधोपुर के बीच चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

Durgapura and Sawai Madhopur Train : रेलवे का तोहफा। रेलवे ने दुर्गापुरा से सवाई माधोपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह यह अनारक्षित मेला स्पेशल दुर्गापुरा से 19, 20 और 21 सितम्बर को चलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Eastern Railway Apprentice Recruitment 2023

Eastern Railway Apprentice Recruitment 2023

रेलवे का तोहफा। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के कारण रेलवे ने दुर्गापुरा (जयपुर) से सवाई माधोपुर के बीच 3 ट्रिप मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्पेशल ट्रेन 18 से 20 सितंबर तक चलेगी। यह अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन सवाई माधोपुर से 18, 19 व 20 सितम्बर को तथा दुर्गापुरा से 19, 20 एवं 21 सितम्बर को चलेगी। यह सवाई माधोपुर से रात 8.35 बजे रवाना होकर रात 11.40 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी। इधर, दुर्गापुरा से यह ट्रेन रात 1.30 बजे रवाना होकर तड़के 4.30 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन देवपुरा, चौथ का बरवाडा, ईसरदा, सिरस, वनस्थली निवाई, चन्नानी, चाकसू, शिवदासपुरा व सांगानेर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

2 एसएलआरडी सहित कुल 11 सामान्य कोच

रेलवे के अनुसार, सवाई माधोपुर-दुर्गापुरा-सवाई माधोपुर के मध्य चलनेवाली इस मेला स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी सहित कुल 11 सामान्य कोच होंगे।

यह भी पढ़ें - जयपुर जंक्शन से अब 6 ट्रेनों की आवाजाही नहीं, बदल गया है स्टेशन

रात 11.40 बजे पहुंचेगी दुर्गापुरा

गाड़ी संख्या 09819 सवाई माधोपुर–दुर्गापुरा मेला स्पेशल सवाई माधोपुर से शाम 8.35 बजे प्रस्थान कर देवपुरा, चौथ का बरवाडा, इसरदा, सिरस, बनस्थली निवाई, चंनानी, चाकसू, श्योदासपुरा एवं सांगानेर होते हुए रात 11.40 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी।

दुर्गापुरा से चलकर सुबह 4.30 बजे पहुंचेगी सवाई माधोपुर

गाड़ी संख्या 09820 दुर्गापुरा-सवाई माधोपुर मेला स्पेशल दुर्गापुरा से रात 01.30 बजे प्रस्थान कर सांगानेर, श्योदासपुरा, चाकसू, चंनानी, बनस्थली निवाई, सिरस, इसरदा, चौथ का बरवाडा एवं देवपुरा होते हुए सुबह 4.30 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - Indian Railways : भारी बारिश से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 2 ट्रेनें रद, यात्री परेशान