
जयपुर।अब रेलवे स्टेशन पर परिजनों को छोडने जाना महंगा हो गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल में प्लेटफार्म टिकट की दर में बढ़ोत्तरी की है। रविवार से प्लेटफार्म टिकट के रूप में 50 रुपए तक वसूले जाएंगे।
दरअसल कोरोना में लॉकडाउन से पूर्व कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे पर आमजन को रेलवे स्टेशन पर जाने से रोकने के लिए प्लेटफार्म टिकट के दाम पांच गुना तक महंगा कर दिया था। इसके बाद प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी थी। इन दिनों रेलवे के कई जोन ने फिर से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू कर दी। ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे में भी इसकी तैयारी शुरू हो गई। रेलवे बोर्ड ने इस बार प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में बढ़ोतरी का जिम्मा मंडल स्तर पर देने के कारण जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल ने अपने स्तर पर तय किए है। इसमें तीन अलग-अलग श्रेणी में दाम तय किए गए है। बड़े स्टेशन पर ज्यादा और छोटे स्टेशन पर पुराने ही दाम रहेंगे।
अब यह देने होंगे दाम
प्लेटफार्म टिकट जयपुर-जोधपुर में 50 रुपए के होंगे। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हिसार, हनुमानगढ़, जैसलमेर, किशनगढ़, फुलेरा, गांधीनगर, अलवर, सीकर, दुर्गापुरा इत्यादि स्टेशन पर 30 रुपए और अजमेर मंडल के सभी स्टेशन व अन्य मंडलों के छोटे स्टेशनों पर 10 रुपए ही दाम रहेंगे।
अफसरों का तर्क, कम आए लोग इसलिए बढ़ाए दाम
रेलवे कोरोना का भय दिखाकर जमकर चांदी कूटने में लगा है। पहले नियमित ट्रेनों को स्पेशल में बदलकर अतिरिक्त किराया वसूल रहा है। अब प्लेटफार्म टिकट की दरें बढ़ा दी। इसको लेकर रेलवे अफसरों का कहना है कि लोग कम से कम सफर करें, जिससे संक्रमण का खतरा कम हों। इसलिए दाम बढ़ाए हैं।
Published on:
08 Mar 2021 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
