8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: जैसलमेर-काठगोदाम समेत 8 ट्रेनों का बदला रूट, आखिर क्या हुआ ऐसा जो बदलना पड़ा रूट

रेलखंड में कानोता-खातीपुरा ट्रैक के मध्य फाटक संख्या 209 व 210 पर आरयूबी निर्माण के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा। इस दौरान भुज-बरेली, जमूतवी-अजमेर समेत आठ ट्रेन बदले रूट से संचालित होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railway News

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में जयपुर मंडल आठ यात्री ट्रेनों का रूट रेलवे प्रशासन ने बदला है। रेलखंड में कानोता-खातीपुरा ट्रैक के मध्य फाटक संख्या 209 व 210 पर आरयूबी निर्माण के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा। इस दौरान भुज-बरेली, जमूतवी-अजमेर समेत आठ ट्रेन बदले रूट से संचालित होंगी।

रेलवे के अनुसार 31 मई को भुज-बरेली ट्रेन, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन, वाराणसी-साबरमती, बाड़मेर-जम्मूतवी, पोरबंदर-दिल्ली सराय, जम्मूतवी-अजमेर व 1 जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी।

यशवंतपुर नहीं रुकेगी अजमेर-मैसूर ट्रेन

दक्षिण पश्चिम रेलवे के यशवंतपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिससे सात ट्रेनों का यशवंतपुर स्टेशन पर ठहराव प्रभावित रहेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-मैसूर ट्रेन 8, 13, 15, 20, 22, 27 व 29 जून को, मैसूरू- अजमेर ट्रेन 10, 12, 17, 19, 24, 26 जून व 1 जुलाई को, बेंगलूरु-जोधपुर 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जून व 2 जुलाई को, जोधपुर-बेंगलूरू ट्रेन 7, 12, 14, 19, 21, 26. व 28 जून को, मैसूर-भगत की कोठी (जोधपुर) ट्रेन 9,16,23 व 30 जून को, अजमेर - बेंगलूरु ट्रेन 9, 16, 23 व 30 जून को, भगत की कोठी (जोधपुर)- बेंगलूरू ट्रेन 11,18 व 25 जून को यशवंतपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: Transport Department: फील्ड का मोह: डीटीओ-आरटीओ को प्रमोशन के बाद पोस्टिंग नहीं आ रही रास