
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22988, आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 1 मई से आगरा फोर्ट से प्रतिदिन दोपहर 2.25 बजे रवाना होकर रात्रि 9.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। जयपुर से आगरा के लिये यात्रा करने वाले यात्रियों के अतिरिक्त अजमेर तथा फुलेरा के यात्री भी इससे लाभान्वित होंगे।
जयपुर तक चलेगी अजमेर हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक ट्रेन
रेलवे की ओर से हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का जयपुर तक विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलेसवा 2 अप्रेल से हैदराबाद से अपने वास्तविक समय रात्रि 8.30 बजे रवाना के स्थान पर परिवर्तित समय रात्रि 8.35 बजे रवाना होकर प्रात: 6.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 4 अप्रेल से जयपुर से अपरान्ह 3.20 बजे बजे रवाना होकर 12.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
वहीं दूसरी ओर 1 मई से बंद हो जाएगी जयपुर-आगरा शताब्दी एक्सप्रेस
जयपुर और आगरा की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये खबर अच्छी नहीं है। क्योंकि रेलवे इस रूट पर चलने वाली ट्रेन को बंद करने जा रहा है। यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने जयपुर-आगरा शताब्दी एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला कर लिया है। रेलवे का ये फैसला उन लोगों पर भारी पड़ेगा जो जयपुर से भरतपुर होते हुए आगरा पहुंचते थे। जयपुर-आगरा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 1 मई से बंद कर दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, जयपुर-आगरा शताब्दी ट्रेन में यात्रियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। जिसके मध्यनजर रेलवे बोर्ड से आग्रह किया गया था कि इस ट्रेन को बंद करने की अनुमति दी जाए। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जन संपर्क अधिकारी तरुण जैन ने कहा कि यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए इस ट्रेन की सेवाएं 1 मई से बंद की जा रही हैं।
Published on:
24 Mar 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
