जयपुर: बीकानेर मंडल के दुलमेरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते जयपुर-सूरतगढ़ ट्रेन समेत एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 3 से 10 अगस्त तक जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर ट्रेन और 9 व 10 अगस्त को लालगढ़-अबोहर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
इसके अलावा 9 व 10 अगस्त को अबोहर-जोधपुर ट्रेन, 30 जुलाई व 2 से 9 अगस्त तक दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन, 31 जुलाई व 3 से 10 अगस्त तक बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी। साथ ही 6 से 8 अगस्त तक ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन ऋषिकेश से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से रवाना होगी। ऐसे ही कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन 2 अगस्त को बीकानेर स्टेशन पर 30 मिनट तक रेगुलेट रहेगी।
मध्य रेलवे के पुणे मंडल पर पुणे-मिरज रेलखंड के दोहरीकरण कार्य चलते सोमवार से दो दिन बीकानेर-मिरज- बीकानेर ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बीकानेर-मिरज ट्रेन 16 जून को, मिरज- बीकानेर ट्रेन 17 जून को मिरज- पुणे के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
Updated on:
14 Jun 2025 10:59 am
Published on:
14 Jun 2025 10:56 am