
जयपुर। मानसून सीजन के खत्म होने से पहले ही रेलवे की 'चालाकी' सामने आई है। रेलवे ने भविष्यवाणी करते हुए एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक घना कोहरा बताकर दो ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया। साथ ही चार ट्रेनों के एक दर्जन से ज्यादा फेरे भी घटा दिए।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन का 5 दिसम्बर से 27 फरवरी तक, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन का 6 दिसम्बर से 28 फरवरी तक प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा। ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने के कारण रोजाना अप-डाउन करने वाले पैसेंजर्स को काफी परेशानी होगी।
अजमेर-सियालदाह ट्रेन के 3 दिसम्बर से 9 जनवरी के मध्य व सियालदाह-अजमेर ट्रेन के 4 दिसम्बर से 10 जनवरी के मध्य 15-15 फेरे रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही डिब्रुगढ़-लालगढ़ ट्रेन 7 दिसम्बर से 22 फरवरी के मध्य व लालगढ़-डिब्रुगढ़ ट्रेन 10 दिसम्बर सेे 25 फरवरी के मध्य 12-12 फेरे रद्द दिए गए हैं।
Published on:
13 Sept 2024 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
