12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : रेलवे का नया अपडेट, जयपुर-भोपाल समेत कई ट्रेनें रद्द

Indian Railway : रेलवे का नया अपडेट है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर-भोपाल समेत ढेर सारी ट्रेनें रद्द कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
railway-news.png

Indian Railway

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 28 दिसम्बर को जयपुर-भोपाल, 29 दिसम्बर को भोपाल-जयपुर, 27 दिसम्बर, एक व तीन जनवरी को हैदराबाद-जयपुर, 29 दिसम्बर, तीन और पांच जनवरी को जयपुर- हैदराबाद, 30 दिसम्बर को हिसार-तिरुपति, हैदराबाद-हिसार, फिरोजपुर कैंट-मंडपम,बीकानेर-साईंनगर शिरडी, 2 जनवरी को हिसार- हैदराबाद, मंडपम-फिरोजपुर कैंट, 28 दिसम्बर व दो जनवरी को नागपुर-जयपुर, 29 दिसम्बर व पांच जनवरी को हैदराबाद-जयपुर ट्रेन, 31 दिसम्बर को जयपुर- हैदराबाद ट्रेन, साईंनगर शिरडी- बीकानेर, दो जनवरी को तिरुपति- हिसार ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

इसके अलावा जयपुर-भोपाल ट्रेन 29 दिसम्बर से 4 जनवरी, भोपाल-जयपुर ट्रेन 30 दिसम्बर से 5 जनवरी, भोपाल-उज्जैन स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। साथ ही जयपुर-कर्नूलु सिटी ट्रेन 30 दिसम्बर व कर्नूलु सिटी-जयपुर ट्रेन 1 जनवरी को बदले रूट से संचालित होगी।

यह भी पढ़ें - Railway New Update : रेलवे नया अपडेट, 6 ट्रेनों का संचालन रद, इन ट्रेनें का टाइम बदला

यह भी पढ़ें - Good News : रेलवे का बड़ा फैसला, शिवदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 8 ट्रेनों का होगा ठहराव, बदले रूट से दौड़ेंगी 4 ट्रेनें