
Indian Railways : मानसून में जलभराव को लेकर रेलवे की तैयारियां
Railway Alert on Waterlogging During Monsoon : रेलवे ने बारिश के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। इस संबंध में गुरुवार को जयपुर रेल मंडल के डीआरएम ने मंडल के रेल अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने मानसून में रेलवे ट्रैक की मॉनिटरिंग, कटाव वाले क्षेत्रों के बारे में चर्चा की। डीआरएम विकास पुरवार ने बताया कि रेलवे ने 20 रेलवे स्टेशनों पर राहत सामग्री का स्टॉक रिजर्व किया है। साथ ही पांच रेलवे स्टेशनों पर 5-5 वैगन में पत्थर एवं बालू मिट्टी भी लोड कर रखी है। ताकि जहां भी ट्रैक में कटाव या अन्य कोई दिक्कत हो तो तुरंत काबू पाया जा सकेगा। इससे ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित नहीं होगा।
रेलवे के सीनियर डीसीएम के.के. मीणा ने बताया कि प्लेटफार्म, शेल्टर के ड्रेनेज सिस्टम का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। संवदेनशील पुल व रेल लाइनों पर स्टाफ दिन-रात मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जलभराव वाले अंडरपास में बारिश के पानी की निकासी के लिए पम्प की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें -
यह भी पढ़ें -
Updated on:
12 Jul 2024 02:08 pm
Published on:
12 Jul 2024 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
