
Rain Alert : जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। गुरुवार से बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई है। मौसम केन्द्र जयपुर ने गुरुवार को अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक अगस्त को भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की सम्भावना है।
पूर्वी राजस्थान में दो अगस्त और पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त से मानसून सक्रिय होने और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इधर, बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर चला।
शाम को भरतपुर, जयपुर, बीकानेर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया। सबसे अधिक बारिश कोटपूतली में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। जयपुर में सांगानेर एयरपोर्ट में 18 मिलीमीटर बारिश हुई।
हाड़ौती अंचल में बुधवार को घटाएं छाई, लेकिन छितराई बरसात हुई। इसके चलते उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। कोटा शहर में दिन में छितराई बरसात हुई। छावनी क्षेत्र में आधा घंटे तेज बरसात हुई। थेगड़ा में बूंदाबांदी होकर रह गई, जबकि अन्य क्षेत्र सूखे रहे।
बादल छाए रहने से उमस का जोर बना रहा। शाम को घटाएं छाई, लेकिन बरसी नहीं। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 0.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले के अरण्डखेडा समेत आस-पास के गांवों में दोपहर 2 बजे बाद आधा घंटे तेज बरसात हुई।
Published on:
31 Jul 2024 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
